डिग्री प्रमाणपत्र के लिए छात्रों को अब विश्वविद्यालय कार्यालय में बार बार चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। आगामी पहली जून से डिग्री के लिए ऑनलाइन आवेदन दें और एक माह में डिग्री की प्राप्ति करें। जी हां, अब ऐसी ही व्यवस्था की कवायद बीआरए बिहार विवि कर रहा है। इस संबंध में राजभवन से एक सॉफ्टवेयर जारी हुआ है और विवि के पदाधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है।

ये है फॉर्म का प्रारूप

ऑनलाइन आवेदन में आवेदक को अपना नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, कॉलेज व विषय का उल्लेख करना होगा। स्नातक-स्नातकोत्तर का सत्र देना होगा। प्रोविजनल या ओरिजनल में कौन सा प्रमाणपत्र चाहिए। इसका भी उल्लेख होगा। आवेदक पुराने या नये किसी भी समय के डिग्री प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। यानी 2004-05 की किसी को डिग्री चाहिए, तो वो भी मिल जाएगी।

ये है प्रक्रिया

राजभवन के जारी पोर्टल से विश्वविद्यालय का वेबसाइट लिंक होगा। वेबसाइट खोलने पर लिंक आ जाएगा। वैसे तो चार डाटा ऑपरेटरों की जरूरत है। लेकिन, कम से कम दो डाटा ऑपरेटरों की जरूरत है।

ट्रैकिंग सिस्टम भी होगा

एक ऑपरेटर तो आवेदनों के लिए और दूसरा डिग्री के स्टेटस की रिपोर्ट वेबसाइट पर डालता रहेगा। आवेदनों के लिए ट्रैकिंग सिस्टम होगा। राजभवन ने तीन माह के बजाए एक माह में मूल डिग्री देने का निर्देश दिया है। तो छात्र को अपने आवेदन का स्टेटस वेबसाइट पर मिलता रहेगा। किस स्टेज पर आवेदन का निष्पादन चल रहा है।

इस बारे में बीआरए बिहार विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि ‘1 जून से ऑनलाइन डिग्री के लिए आवेदन शुरू हो जाएगा। इस संबंध में अगले दो दिनों में सभी आवश्यक तैयारी पूरी हो जाएगी।

Input : Dainik Jagran

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.