देश भर में वाहन चेकिंग अभियान पूरे जोर- शोर से चल रही है. कहीं बात राजधानी पटना की करें तो यहां ऑटो की संख्या कम हो गयी है. राजधानी का आधा से अधिक हिस्सा ऑटो के सहारे हैं. जिन्हें ऑटो से हर दिन कहीं ना कहीं जाना होता है. वहीँ बात सिटी बसों की करें तो सिटी बस भी सड़कों पर कम दिखाई दे रही है. इसका मात्र एक कारण यह है कि ऑटो चालकों के पास ऑटो का सही पेपर नहीं है, रजिस्ट्रेशन जैसे कागजात उनके पास मौजूद नहीं है. इसके चलते चालान ना काटा जाये, इसको लेकर ऑटो चालकों ने ऑटो चलाना बंद कर दिया है.
#AD
#AD
इसको देखते हुए परिवहन सचिव ने बताया कि आम लोगों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. अगले माह से ट्रेड सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन दिया जाएगा. वहीं बिहार से बाहर अन्य राज्यों में वाहन का उपयोग करने के लिए अब वाहन मालिक को बार-बार डीटीओ कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
घर बैठे ही ऑनलाइन एनओसी के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं. यह प्रक्रिया अब शुरू हो गई. अब ऑफलाइन पॉल्यूशन जांच सर्टिफिकेट नहीं जारी किया जाएगा. पेट्रोल पंप, सर्विस सेंटर और अन्य जगहों पर अधिक से अधिक पॉल्यूशन जांच सेंटर खोलवाने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.
डीटीओ, एमवीआई और ईएसआई को हर दिन कम से कम 10 हेलमेट जांच का निर्देश दिया गया है. परिवहन सचिव ने कहा कि नया मोटर वाहन संशोधित अधिनियम 2019 एक सितंबर से लागू है. हेलमेट और सीट बेल्ट जांच पर अभियान को मुख्य रूप से फोकस करें.
Input : Live Cities
(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)