Home BIHAR सिर्फ चंद कदमों को दूरी…फिर क्या थी मजबूरी! लालू के जन्मदिन पर...

सिर्फ चंद कदमों को दूरी…फिर क्या थी मजबूरी! लालू के जन्मदिन पर मिलने नहीं पहुंचे CM नीतीश

1906
0

बिहार के पूर्व सीएम एवं राजद प्रमुख लालू यादव ने रविवार यानी 11 जून को अपना 76 वां जन्मदिन मनाया। लालू यादव ने अपना जन्मदिन अपने परिवार के बीच मनाया। वहीं राजद कार्यकर्ताओं में भी उनके जन्मदिन पर अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला। इसी बीच कल जो चीज सबसे ज्यादा गौर की गई तो यह कि सीएम नीतीश कुमार लालू यादव से मिलने नहीं गए। इस बात की अधिक चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि दोनों चंद कदमों की दूरी पर रहते है ऐसे में ऐसी क्या मजबूरी आ गई कि नीतीश कुमार राबड़ी आवास नहीं जा पाए।

देखा गया गया है कि नीतीश कुमार पैदल ही लालू यादव से मिलने उनके घर चले जाते है। ऐसे में इस बार ऐसा क्या हो गया कि लालू यादव के जन्मदिन पर मुबारकबाद देने नहीं जा सके। यह बात बिहार के सियासी गलियारों में खूब उछल रही है। दूसरी तरफ लालू यादव के जन्मदिन पर तेजस्वी यादव को सीएम बनाने वाला गाना चर्चा में बना हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो में लालू यादव केक काट रहे हैं और पीछे गाना बज रहा है कि तेजस्वी के सीएम बनइहे हे देवी मैया।

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने ट्वीट कर और फोन कर लालू यादव को जन्मदिन की बधाई दी है। जो लोग भ्रम में है और अफवाह फैला रहे हैं वो ये जान ले कि लालू और नीतीश का दिल मिला हुआ है। वहीं जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने लालू यादव से मिलकर उनको बधाई दी है। लालू और नीतीश का रिश्ता दशकों का है।

nps-builders

Previous articleपटना : दुरंतो एक्सप्रेस से 13 किलो सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बांग्लादेश से की जा रही थी तस्करी
Next article14 साल के बच्चे से इंप्रेस हुए एलन मस्क, अपनी कंपनी Space-X में बना दिया इंजीनियर
All endings are also beginnings...