मुजफ्फरपुर । मार्च में कुल चार लग्न शेष रह गये हैं। 12 मार्च के बाद लग्न के लिए 36 दिन इंतजार करना पड़ेगा। पुन: 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक लग्न मुहूर्त है। पंडित प्रभात मिश्र ने बताया कि मार्च में कुल नौ लग्न मुहूर्त थे, जिनमें से पांच समाप्त हो चुके हैं। 6,7,11 व 12 मार्च तक ही लग्न मुहूर्त शेष बच गये हैं। इसके बाद पुन: 18 अप्रैल से लग्न शुरू होगा। अप्रैल में 18,19, 20, 21, 23, 24 व 25 को कुल सात लग्न मुहूर्त हैं। बताया कि इस बार मई और जून में लग्न नहीं होने से लोग अप्रैल तक शादी-ब्याह करेंगे। जुलाई के लग्न में कम लोग शादी ही करते हैं, ज्यादातर नवंबर-दिसंबर के लग्न में शादी-ब्याह करना पसंद करते हैं।

सूतापट्टी के कारोबारियों ने बताया कि लग्न समाप्त होते ही बाजार में होली और रमजान के कपड़ों की मांग बढ़ेगी

Source : Hindustan

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD