मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध गरीबनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा बढ़ा दी गई है। मंगलवार को मंदिर परिसर स्थित मंगल भवन में ओपीडी सेवा का शुभारंभ किया गया। यह सुविधा सप्ताह में पांच दिन उपलब्ध होगी, जिसमें होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा।

ओपीडी का उद्घाटन एसडीओ पूर्वी एवं गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष अमित कुमार ने किया। इस अवसर पर न्यास समिति के सचिव एनके सिन्हा, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार और आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. ललन तिवारी मौजूद थे।

मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि इस पहल से श्रद्धालुओं और आमजन को चिकित्सकीय सुविधा का लाभ मिलेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार, मंगलवार और बुधवार को होम्योपैथिक चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे, जबकि गुरुवार और शुक्रवार को आयुर्वेद विशेषज्ञ परामर्श देंगे। ओपीडी का संचालन दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD