मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक जाम, अतिक्रमण, सड़क पर अवैध पार्किंग व अपराध के मुद्दे पर गुरुवार को चैंबर ऑफ कॉर्मस सभागार में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने व्यवसायियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सरैयागंज इलाके में ऑपरेशन क्लीन चलाने का निर्णय लिया गया। इस ऑपरेशन के तहत सड़क पर से अवैध कब्जा, अवैध पार्किंग और इलाके में अपराधियों के जमावड़े को खत्म किया जायेगा। शहर के सरैयागंज के बाद जूरन छपरा और अघोरिया बाजार में यह अभियान चलाया जाएगा।
शाम तीन बजे के करीब एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, एएसपी नगर अवधेश दीक्षित, ट्रैफिक डीएसपी निलाभ कृष्णा एवं शहर के सभी थानेदार बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान व्यवसायियों ने अपने अपने मुद्दों और सुझाव को रखाअधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण हटा देने के बाद ठेला , खोमचा वाले और ऑटो वाले फिर से कब्जा जमा लेते हैं। उनपर चालान काटे जाने का भी असर नहीं पड़ता। इसके बाद मुजफ्फरपुर के व्यस्त इलाके सरैयागंज टावर, जूरन छपरा एवं अघोरिया बाजार चौक के चारों तरफ 50 फीट की दूरी तक किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए फिर से अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसकी शुरुआत सरैयागंज से होगी।