मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार में अगले 48 घंटे तक मानसून सक्रिय रह सकता है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। बारिश के दौरान 10 किमी की रफ्तार से पुरवा हवा चल सकती है। मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट कराया गया है। बारिश के दौरान ठनका गिरने की भी संभावना है।
पिछले 24 घंटे में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। शहर की अपेक्षा ग्रामीण इलाके में तेज बारिश हुई। रविवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे। दोपहर ढाई बजे से बूंदाबांदी शुरू हो गई। कुछ देर बाद ही हल्की बारिश शुरू हुई। रुक-रुककर देर रात तक हल्की बारिश होती रही। अधिकतम तापमान 32.9 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
टर्फ लाइन से मानसून सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर बिहार में टर्फ लाइन बन रही है जिसके प्रभाव से मानसून सक्रिय है। बीते 24 घंटे में करीब 34.7 एमएम बारिश हुई जबकि मुजफ्फरपुर में रात करीब साढ़े आठ बजे तक 5.6 एमएम बारिश हुई। इस दौरान हवा की रफ्तार करीब सात किमी प्रतिघंटा रही। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पूसा की ओर से बताया गया है कि सोमवार और मंगलवार को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Source : Hindustan