पटना, हिब्यू। बिहार के सरकारी स्कूलों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा विभाग के प्रशासनिक निदेशक सुबोध कुमार चौधरी ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है।
निर्देश के अनुसार, बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही से स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी और शिक्षकों एवं छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ रही थीं। नए निर्देश में यह स्पष्ट किया गया है कि अब स्कूल में बाहरी लोगों के साथ किसी भी विषय पर बातचीत केवल प्रधानाध्यापक द्वारा की जाएगी। शिक्षकों को बाहरी लोगों से बातचीत करने की बजाय अपनी पूरी ऊर्जा पढ़ाई पर केंद्रित करने को कहा गया है। हालांकि, छात्रों की प्रगति या किसी समस्या से संबंधित चर्चा प्रधानाध्यापक के निर्देशानुसार की जा सकती है।