MUZAFFARPUR : 5 अगस्त को 32 बिहार बटालियन एन सी सी मुज़फ़्फ़रपुर ईकाई की कंपनी डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय में एनसीसी नामांकन सत्र 2023 हेतु चयन प्रक्रिया का आयोजन लंगट सिंह महाविद्यालय के स्टेडियम में किया गया।

इस दौरान एन सी सी में दाखिले के लिए लगभग 100 प्रतिभागियों ने अपना दाँव आजमाया। बता दें कि चयन हेतु शारीरिक और लिखित परीक्षा का आयोजन कर उनकी दावेदारी को आँका गया। लोहिया महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. रमेश कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि प्रत्येक वर्ष निर्धारित सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया में इसी तरह शारीरिक परीक्षण किया जाता है। जिसमें दौड़, पुस अप, सीट अप, पुल अप के माध्यम से योग्य का चयन कर उनकी लिखित परीक्षा की जाती है। इसके बाद अंतिम मेधा सूची के माध्यम से उनका नामांकन हेतु चयन होता है। इसके बाद ये महाविद्यालय में तीन साल एनसीसी की पढ़ाई करेंगें।

उन्हें आर्मी में भर्ती होकर देश की सेवा करने का बेहतरीन जज्बा एनसीसी से ही मिलता है। वहीं चयन प्रक्रिया को सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने में सूबेदार अर्जुन प्रसाद, सूबेदार संदीप छेत्री, नायब सूबेदार जितेंद्र सिंह, पीआई योगेश गुरुंग, राजदीप थापा, ओम प्रसाद गुरुंग, यतेंद्र सिंह , बिक्रम सिंह रहे। साथ ही उनके सहयोग हेतु सीनियर कैडेट्स पीयूष कुमार, मोनू कुमार, विकास कुमार, नुसरत, डिम्पल, अभय, शिवम, साजन, ज्योति, दीपिका, गौतम, सौरभ, सोनू, रमन और विवेक मौजूद थे।

May be an image of 4 people and text that says "LAW PREP -Tutorial- lawpreptutorialpatna.com UNSTOPPABLE CLAT TOPPERS FROM LAW PREP BIHAR CLAT 2020 RANK AIR2 CLAT 2021 RANK AIR AADYA CLAT 2022 RANK AIR BHAGALPUR GARIMA CLAT 2023 RANK AIR7 NOTECRAEE ACADEMY,PATNA HRISHITA NATALIE IGNITE YOUR LEGAL JOURNEY IN LAW PREP TUTORIAL AFTER 10TH & 12TH ADMISSIONOPENFORCLAT(2024 2025) ENROLLNOW-CALL 8055425542 LPSAT (LAW PREP SCHOLARSHIP DSNTEST) GET UPTO 100% SCHOLARSHIP"

Pooja

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...