मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में आने वाले हड्डी संबंधी बीमारी के मरीज सजर्री के लिए रेफर नहीं होंगे। प्रभारी सिविल सर्जन डा.एसपी सिंह ने बताया कि आपरेशन के लिए सारी जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अभी सदर अस्पताल में हड्डी का आपरेशन किया जाएगा। इसकी जानकारी सीएस डा. सुभाष प्रसाद सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि हड्डी का आपरेशन शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा जल्द ही आंख के आपरेशन के लिए ओटी खुलने जा रहा है। कोशिश है कि सदर अस्पताल में न्यूरो सर्जरी भी हो।
इसके लिए भी जरूरी उपकरण मंगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल से कैदी वार्ड हटाने के लिए जिलाधिकारी से बात की जाएगी। कोरोना के समय यहां पर कैदी वार्ड लाया गया था, लेकिन अब इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने उपाधीक्षक के साथ प्रशासनिक सहयोग के लिए वरीय मेडिसीन विशेषज्ञ डा. एसके पांडेय को जवाबदेही दी गई है। वह खुद प्रतिदिन सदर अस्पताल का निरीक्षण व वहां की व्यवस्था की निगरानी रखें ताकि मरीजों को बेहतर सेवा मिल सके।
Source : Dainik Jagran