लालू यादव की पार्टी आरजेडी के दिग्गज नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के महिलाओं पर दिए गए बॉबकट और लिपस्टिक वाले बयान पर बवाल मचने के बाद अब उन्होने सफाई दी है। अब्दुल बारी ने कहा कि उनका मकसद किसी को आहत करने का नहीं था। वो तो मजाकिया अंदाज में बात समझाने की कोशिश की थी। उन्होने कहा कि दरअसल राजद के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ की एक रैली थी। जिसमें गांव की सैकड़ों महिलाएं आई थीं। हमने उन्हें समझाने के लिए मजाकिया अंदाज में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया था। लेकिन उसका गलत अर्थ निकाल लिया गया। अगर कोई हमारी भाषा से आहत हुआ है तो हम खेद व्यक्त करते हैं।

उन्होने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग की सभा थी और मैं उन्हें पढ़ा रहा था। उन्होने कहा कि जो ग्रामीण परिवेश के लोग होते हैं उन्हें समझाने के लिए उन्हीं की भाषा का प्रयोग करना पड़ता है। जैसे आरक्षण क्या, कब से लागू होगा। ये सब समझाने के लिए मुहावरे और मजाकिया लहजे का प्रयोग किया था। अगर पूरा स्टेटमेंट सुनेंगे तो साफ हो जाएगा कि मेरा मकसद किसी को आहत करने का नहीं था। आरजेडी शुरू से ही महिला आरक्षण के समर्थन में रही है।

आपको बता दें इससे पहले अब्दुल बारी ने कहा महिला आरक्षण कानून पर कहा था कि अब लिपस्टिक और बॉबकट बाल वाली औरतें आ जाएंगी और आपकी महिलाओं का हक मार लेंगी। उन्होंने लोकसभा और विधानसभा में पिछड़ा और अति पिछड़ा महिलाओं को भी कोटा देने की वकालत करते हुए यह बयान दिया। जिसके बाद से इस बयान पर हंगामा मच गया। और इसे महिला विरोधी बयान बताया गया।

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD