पटना. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आईएएस की परीक्षा में पूरे देश में 23 वां स्थान प्राप्त किया है. पटना सिटी के बिस्कोमान कॉलोनी निवासी और पेशे से इंजीनियर आशीष ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर पटना शहर का नाम रौशन किया है. बेटे की इस बड़ी उपलब्धि से जहां उनके माता-पिता खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, वही मोहल्ले वासियों में भी जश्न का माहौल है. पूरे मोहल्ले के लोग आशीष के माता-पिता को मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं देने में जुटे नजर आ रहे हैं. आशीष फिलहाल अपने दोस्तों के साथ बैंगलोर में हैं और अगले दो दिनों के अंदर वह अपने घर लौटेगे.

बचपन से ही काफी मेधावी छात्र रहे आशीष ने वर्ष 2011 में केशव सरस्वती विद्या मंदिर, भागवत नगर, से मैट्रिक की परीक्षा पास की, वहीं 2013 में केशव सरस्वती विद्या मंदिर, मरचा मर्ची, से उन्होंने प्लस टू की परीक्षा 99% अंकों के साथ पास की. वर्ष 2013 में आशीष का चयन आईआईटी के लिए हो गया, जहां वर्ष 2017 में उन्होंने बीएचयू बनारस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद आशीष ने 3 वर्षों तक पुणे के एक मल्टीनेशनल कंपनी “सिटी कारपोरेशन” में नौकरी की.

लगभग 3 वर्षों तक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने के बाद आशीष ने यूपीएससी की तैयारी को लेकर नौकरी छोड़ दी, और अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में पूरे देश में 23 वां स्थान प्राप्त कर एक कृतिमान स्थापित कर दिया. बेटे की सफलता पर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे शेखपुरा जिले के बरबीघा में आईटीआई कॉलेज के संचालक पिता हरेंद्र कुमार और माता माधुरी कुमारी ने बताया कि बेटे आशीष ने उनके सपनों को साकार कर दिया है. उन्होंने बताया कि आशीष बचपन से ही काफी मेधावी छात्र था, और वह क्लास में हमेशा टॉप करता था.

आशीष के माता-पिता ने बताया कि बेटे की इस सफलता से वे खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं. उनका कहना था कि उनके बेटे ने शहर और प्रदेश का नाम रौशन कर दिया है. हरेंद्र कुमार और माधुरी कुमारी ने बेटे के बिहार कैडर मिलने की इच्छा जताई है, ताकि उनका बेटा प्रदेश की गरीब जनता का सेवा कर सके . आशीष के मोहल्ले के लोग भी आशीष की इस बड़ी सफलता से खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, और इसके लिए उन्होंने आशीष के माता-पिता को आशीष के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.

Source : News18

nps-builders

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *