BIHAR
बिहार: ‘किसान चाची’, मनोज वाजपेयी, भागीरथी देवी, ज्योति कुमार व गोदावरी दत्त को पद्मश्री
राष्ट्रपति भवन में सोमवार को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म पुरस्कार के लिए चुने गए लोगों के नामों की घोषणा की. जहां इस साल पद्म पुरस्कारों के लिए चुने गए 112 शख्सियतों में से 56 लोगों को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया. जिसमें बिहार से कई नामचीन हस्तियों को ‘पद्म’ पुरस्कार देने […]
राष्ट्रपति भवन में सोमवार को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म पुरस्कार के लिए चुने गए लोगों के नामों की घोषणा की. जहां इस साल पद्म पुरस्कारों के लिए चुने गए 112 शख्सियतों में से 56 लोगों को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया. जिसमें बिहार से कई नामचीन हस्तियों को ‘पद्म’ पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. भाजपा सांसद हुकुमदेव नारायण यादव को पद्म भूषण सम्मान दिया गया.
वहीं, फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी को पद्मश्री अवॉर्ड दिया गया. इसके अलावा बिहार से राजकुमारी देवी, भागीरथी देवी, ज्योति कुमार सिन्हा और गोदावरी दत्त को भी पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया.
President Kovind presents Padma Shri to Smt Bhagirathi Devi for Public Affairs. A social worker and a MLA from Shikarpur (Bihar), she has been working for girls education and for uplift of underprivileged women pic.twitter.com/CLpWggKy7z
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 11, 2019
सांसद के साथ बेहतरीन वक्ता भी हैं हुकूमदेव
सांसद हुकुमदेव नारायण यादव को पद्मभूषण सम्मान मिला है. वे मधुबनी से भाजपा सांसद हैं. सादगी के प्रतीक हुकूमदेव बाबू की पहचान उनके भाषणों से भी है. हाल ही में उन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद पुरस्कार से नवाजा गया था. वे समाजसेवी होने के साथ किसान भी हैं. हुकुमदेव नारायण यादव फिलहाल बिहार के मधुबनी लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं. हुकुमदेव नारायण यादव को पद्म भूषण से सम्मानित किए जाने पर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने इसे बिहार के लिए गौरव की बात कही है.
President Kovind presents Padma Shri to Smt Raj Kumari for Agriculture. Popularly known as Kisan Chachi, she is a social worker, and has worked for health and education, child marriage abolition and widow rights and remarriage pic.twitter.com/8PSRKkxn92
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 11, 2019
बेहतरीन अभिनेता हैं मनोज वाजपेयी
पद्मश्री से नवाजे गए बिहार के नरकटियागंज के बेलवा के मूल निवासी मनोज वाजपेयी फिल्म और रंगमंच के शानदार अभिनेता हैं. ‘बैंडिंट क्वीन’, ‘सत्या’, ‘शूल’, ‘अलीगढ़’, ‘स्पेशल 26’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ तथा ‘राजनीति’ जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी है.
President Kovind presents Padma Bhushan to Shri Hukumdev Narayan Yadav for Public Affairs. A popular public figure and a renowned Parliamentarian, he is currently representing Madhubani constituency of Bihar pic.twitter.com/vKodmzg1xq
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 11, 2019
किसान चाची के नाम से प्रसिद्ध हैं राजकुमारी देवी
घर की दहलीज के पार खेत में कदम रख सरैया प्रखंड के आनंदपुर गांव की राजकुमारी देवी पहले ‘साइकिल चाची’ और फिर ‘किसान चाची’ बनीं. पहले उन्हें किसानश्री और अब पद्मश्री से नवाजा गया है. राजकुमारी देवी समाज के लिए आदर्श बन गई हैं. घर से बाहर कदम रखने पर जिसने ठुकराया था, वही समाज और परिवार आज उनके कारण अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
50 साल से मधुबनी पेंटिंग बना रहीं गोदावरी दत्त
मधुबनी पेटिंग की शिल्प गुरु गोदावरी दत्त मधुबनी की रहने वाली हैं. गोदावरी को मधुबनी पेटिंग को देश-विदेशों में पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा है. वह कई देशों का दौरा कर चुकी हैं. वह पिछले 50 वर्षों से मधुबनी पेटिंग के क्षेत्र में काम कर रहीं है. हाल ही में वह बिहार म्यूजियम में एक बड़ी पेटिंग उकेर कर खूब शोहरत बटोरी है. उनकी पेटिंग जापान के मिथिला म्यूजियम में भी प्रदर्शित की गई है. उन्हें पद्मश्री सम्मान मिला है.
पटना में मुसहर बच्चों को पढ़ाते हैं ज्योति कुमार
रिटायर्ड आइपीएस ज्योति कुमार सिन्हा को सोशल वर्क-अफोर्डेबल एजुकेशन के क्षेत्र में पद्मश्री से नवाजा गया. वे मुसहर बच्चों के लिए निश्शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराते हैं. बेली रोड पर वह इंग्लिश मीडियम से कक्षा एक से 12वीं तक आवासीय विद्यालय चला रहे हैं. यहां साढ़े तीन सौ मुसहर बच्चे निश्शुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इनके द्वारा खोले गए कॉलेज का एक छात्र कौन बनेगा करोड़पति में चयनित हुआ था. कौन बनेगा करोड़पति से उसे 25 लाख रुपए का इनाम मिला है.
सफाईकर्मी से विधायक बनीं भागीरथी देवी
पद्मश्री से सम्मानित भागीरथी देवी रामनगर में चार बार विधायक रही हैं. क्षेत्र में उनकी पहचान उनके अच्छे कार्य से हुई. लोगों में विश्वास के साथ क्षेत्र में लगातार बेहतर कार्य करती रहीं. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए संघर्ष किया. अनुसूचित जाति से आने वाली भागीरथी देवी संघर्ष कर वह विधायक बनीं और समाजसेवा जारी रखी.
Input : Live Cities
BIHAR
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सीढ़ियों से गिरे, कंधे की हड्डी में हुआ फ्रैक्चर, 2 महीने बेड रेस्ट की सलाह

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सीढ़ियों से गिर गए हैं. उनके कंधे और हाथ में गंभीर चोट आई है. आनन-फानन में लालू यादव का एक निजी अस्पताल में आज एमआरआई कराया गया. सूत्रों के मुताबिक, उनके कंधे की हड्डी में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है और उन्हें दो महीने के बेड रेस्ट के लिए कहा गया है.
लालू प्रसाद यादव अभी पटना के राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर रहते हैं. यहीं उनके कंधे और हाथ पर गंभीर चोट आई है. आनन-फानन में पटना के एक निजी अस्पताल में उनका एमआईआई कराया गया. सूत्रों के मुताबिक, उनके कंधे की हड्डी में हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ है. लालू यादव को डॉक्टर ने दो महीने का बेड रेस्ट करने की सलाह दी है.
बताया जा रहा है कि सीढ़ियों से उतरने के दौरान लालू यादव का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गए. उनके हाथ और कंधे के साथ कमर में भी चोट आई है.
RJD President #LaluPrasadYadav fractured his shoulder and injured his back after a fall, a source close to his family said
Full report – https://t.co/9mb9GfzoZz pic.twitter.com/XTaAoqZoa9
— Hindustan Times (@htTweets) July 3, 2022
लालू की तबीयत रहती है खराब
बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो की तबीयत खराब रहती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, लालू यादव डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलीसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, कमज़ोर इम्युनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आँख में दिक्कत, POST AVR 2014 ( ह्रदय से सम्बंधित ) जैसी समस्याओं से ग्रसित हैं. बताया जा रहा है कि इन सभी बीमारियों में लालू सबसे ज्यादा किडनी की बीमारी से परेशान हैं.
Source : Aaj Tak
BIHAR
बिहार में एम्बुलेंस हुई बीमार, धक्का लगाकर लोगों ने किया इलाज

मेनटेनेंस के बगैर गया जिले के शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल की एम्बुलेंस खटारा हो गई है। हाल यह है कि हर सुबह एम्बुलेंस को चालू करने के लिए स्वास्थकर्मियों को जोरदार धक्का देना पड़ता है। मरीजों को अस्पताल लाने-ले जाने के दौरान दिन-भर बीच रास्ते में ही एम्बुलेंस के बंद होने का डर बना रहता है सो अलग। यह स्थिति महीनों से बनी हुई है, मगर इसकी मरम्मत नहीं करवायी जा रही है।
हकीकत यह है कि शेरघाटी अस्पताल की एम्बुलेंस के फर्श और पांवदान तक टूटे हैं। खिड़कियों में शीशे नहीं हैं। एयरकंडिशनिंग सिस्टम और पंखे की बात बेकार है। हेडलाइट और बैकलाइट में खराबी है सो अलग। एम्बुलेंस के गेट को बंद रखने के लिए ऑटोमैटिक लॉक की जगह सुतली-रस्सी का उपयोग किया जा रहा है। मरीजों को ढोने वाली गाड़ी का कई सालों से फिटनेस फेल है। वाहन का इंश्योरेंस तक नहीं है।
गौर करने वाली बात यह है कि मुख्य मार्गों पर बाइक सवारों के हेलमेट चेक कर जुर्माना वसूलने वाली पुलिस या परिवहन अधिकारियों ने भी मरीजों की जान को खतरे में डालकर ऐम्बुलेंस का संचालन किए जाने के प्रति आंखें मूंद ली हैं। ऐम्बुलेंस चालक प्रवीण मालाकार ने बताया कि इसकी मरम्मत के लिए कई दफे जिम्मेवार अधिकारियों को सूचना दी गई है। इधर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा.राजेंद्र प्रसाद सिंह कहते हैं कि एम्बुलेंस के मेनटेनेंस के लिए आउटसोर्सिंग कम्पनी के अधिकारियों को कई बार पत्र लिखे गए हैं।
Source: Hindustan
BIHAR
आज जेल होई, काल्ह बेल होई…बिहार में रील्स के चक्कर में जमानत रिजेक्ट

बिहार के बक्सर जिले में मामूली मारपीट के मामले में जमानत लेने पुलिस स्टेशन पहुंचे तीन युवकों ने कुछ ऐसा गुल खिला दिया कि थानेदार ने बेल रिजेक्ट कर दी। जाहिर सी बात है युवकों की परेशानी बढ़ गई। अब उन्हें अदालत से जमानत लेनी पड़ेगी।घटना शुक्रवार की है, जब महादेवगंज गांव में आयोजित यज्ञ के दौरान हुई मारपीट के एक मामले में दर्ज प्राथमिकी के आरोपी तीन युवकों विशाल सिंह, शक्तिमान सिंह व अजित सिंह को नावानगर थाना पर बुलाया गया।
रील्स के चक्कर में बदमाशों की बेल रिजेक्ट: बक्सर में आज जेल होई, कल बेल, परसो से उहे खेल गाने पर बनाया VIDEO; पुलिस ने उतारा टशन#Bihar #Buxar #Reels https://t.co/ZreKO8tZMk pic.twitter.com/6byhYE5sNk
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) July 3, 2022
मामूली मारपीट में जमानतीय धारा का मुकदमा होने के चलते थानेदार ने अपने स्तर से बेल देने के लिए तीनों को थाना बुलाया था। तीनों एक साथ थाना गेट में घुसे। लेकिन, गेट में घुसते हुए युवकों ने वीडियो बना लिया और उसमें ‘आज जेल होई, काल्ह बेल होई, परसों से उहे खेल होई’ जैसा भोजपुरी गाना जोड़कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
यह वीडियो इन युवकों के विरोधी पक्ष के हाथ लग गया, जो युवकों के थाना के अंदर पहुंचने से पहले थानेदार के पास तक पहुंच गया। विरोधी पक्ष ने इसे धमकी समझते हुए थानेदार से शिकायत कर दी। इसके बाद वीडियो पर संज्ञान लेते हुए थानेदार ने तीनों युवकों को बेल देने से इंकार कर दिया।
बता दें कि मई माह में स्थानीय थाना के महादेवगंज गांव में आयोजित यज्ञ समारोह के दौरान दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इसमें दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। एक पक्ष द्वारा कराई गई प्राथमिकी में इन तीनों युवक को आरोपी बनाया गया था। जमानतीय धारा में दर्ज हुई प्राथमिकी में तीनों युवकों को केस के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर शिवपुकार सिंह ने बेल देने के लिए थाना बुलाया था। पर इनके द्वारा बनाए गए वीडियो ने इनकी परेशानी बढ़ा दी। स्थानीय लोग इसे कानून का मजाक उड़ाना बता रहे हैं।
Source: Hindustan
-
TECH2 weeks ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
BIHAR4 days ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR1 week ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR4 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
MUZAFFARPUR4 days ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS4 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू