नवादा में परीक्षा देने जा रहे एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक बाइक से 4 स्टूडेंट मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए नवादा के केंदुआ विद्यालय परीक्षा केंद्रपर जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक एक ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार चारों छात्र घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सड़क दुर्घटना के शिकार बच्चों के परिजन उन्हें लेकर अस्पताल गए। पता चला है किन सदर अस्पताल में एक भी डॉक्टर नहीं थे। आरोप है कि समय पर इलाज नहीं मिलने से संकेत कुमार नामक घायल छात्र की मौत हो गई। घटना में घायल हुए तीन अन्य लड़कों का इलाज कराई जा रही है। छात्र संकेत कुमार की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हल्ला- हंगामा किया।
बता दें की बिहार स्कूल इग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा का आज दूसरा दिन है। आज साइंस विषयों की परीक्षा हो रही है। इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 16,37 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इन परीक्षार्थियों में 8,31,213 छात्राओं और 8,06,201 छात्रों की संख्या है। मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए बिहार के 38 जिलों में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
Source : Hindustan