MUZAFFARPUR-NOW-YOUTUBE

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक किया जाएगा, जिसमें कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, लेकिन भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। भारतीय टीम के ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं।

भारत-पाक मुकाबले पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का बयान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत-पाक मुकाबले को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी जीतना ही नहीं बल्कि 23 फरवरी को भारत को हराना भी है। उन्होंने अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पाकिस्तान 2017 की तरह इस बार भी भारत को हराने के इरादे से मैदान में उतरेगा।

भारत के ग्रुप स्टेज मुकाबले
• 20 फरवरी: भारत बनाम बांग्लादेश (दुबई)
• 23 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
• 2 मार्च: भारत बनाम न्यूजीलैंड (दुबई)

अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो यह मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा, अन्यथा फाइनल लाहौर में होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन स्थल

टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों – लाहौर, कराची और रावलपिंडी के साथ-साथ दुबई में खेले जाएंगे। भारत की सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए BCCI ने अपनी टीम के सभी मैच दुबई में खेलने का फैसला किया है।

पूरी प्रतियोगिता का कार्यक्रम
• 19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (कराची)
• 20 फरवरी: भारत बनाम बांग्लादेश (दुबई)
• 23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत (दुबई)
• 2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत (दुबई)
• 4 मार्च: सेमीफाइनल-1 (दुबई)
• 5 मार्च: सेमीफाइनल-2 (लाहौर)
• 9 मार्च: फाइनल (भारत के क्वालिफाई करने पर दुबई में, अन्यथा लाहौर में)

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत-पाक मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे हाई-वोल्टेज मैच माना जा रहा है, जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी होंगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD