इस्लामाबाद. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित घोटकी में बड़ा ट्रेन हादसा (Pakistan Train Accident) हुआ है. यहां दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर में कम से कम तीस लोगों के मारे जाने की खबर है. हादसे की भयावह तस्वीरों को देखकर प्रतीत आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. मिली जानकारी के अनुसार रेती और डहारकी के बीच सर सैयद एक्सप्रेस ट्रेन, मिल्लत एक्सप्रेस से टकरा गई. बताया गया कि इस हादसे में 40 से 50 लोग घायल हुए हैं.
वहीं रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक यह हादसा सोमवार की सुबह-सुबह हुई और मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अस्पताल भेज दिया गया है जबकि बोगियों में फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू हो चुका है.
The death toll has been risen to twenty-five as Sir Syed Express collided with the Millat Express between Raiti and Obaro Railway stations@PakrailPK https://t.co/Zts8dyU2p4 pic.twitter.com/i0xsvUbTfx
— Radio Pakistan (@RadioPakistan) June 7, 2021
रेलवे ने बताया कि मिल्लत एक्सप्रेस कराची से सरगोधा जा रही थी तभी रास्ते में उसके पहिये पटरी से उतर गए. इस बीच रावलपिंडी से कराची जा रही सर सैयद एक्सप्रेस ने उसे टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद मिल्लत एक्सप्रेस की आठ और सर सैयद एक्सप्रेस के इंजन समेत तीन बोगियां पटरी से उतर गईं, जबकि कुछ बोगियां खाई में जा गिरीं.
सिंध प्रांत के घोटकी जिले के पुलिस अधिकारी उस्मान अब्दुल्ला ने बताया, ‘इस हादसे में कम से कम 40 लोग ज़ख़्मी हुए हैं. ग्रामीण, बचाव दल और पुलिस मृतकों तथा घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में ले जा गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राहत कार्यों के लिए भारी मशीनरी की ज़रूरत है, जो घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं.