पाकिस्तान की स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल वर्ल्ड कप के बीच उन्हें भारत छोड़ना पड़ा है। बताया जा रहा है कि जैनब ने हिंदुओं और भारत के खिलाफ 9 साल पहले दो ट्वीट किये थे। इसी वजह से विवाद हुआ और उन्हें भारत से निकाल दिया गया। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक जैनब सिक्योरिटी कारणों से खुद ही भारत छोड़ कर चली गई हैं। मालूम हो कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से जैनब वनडे वर्ल्ड कप कवर करने आई थीं।
बताया जा रहा है कि भारत में वकील विनीत जिंदल ने जैनब के एंटी इंडिया और एंटी हिंदू ट्वीट को लेकर कम्प्लेन फाइल की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जैनब ने ट्विटर( अब एक्स) पर हिंदुओं और भारत का अपमान किया किया था। इसमें जैनब के 9 साल पुराने दो ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट दिए गए। वकील ने लिखा कि मैंने BCCI और होम मिनिस्ट्री को लेटर लिखकर जैनब को भारत से निकालने की मांग की है। “अतिथि देवो भव” ऐसे लोगों के लिए नहीं है जो देश और हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। भारत के खिलाफ बोलने वाले लोगों का हमारी धरती पर स्वागत नहीं होना चाहिए।
उधर , पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी ने जानकारी दी कि जैनब सिक्योरिटी कारणों की वजह से भारत से चली आयीं। वो साइबर क्राइम ओर पुराने एंटी-इंडिया ट्वीट के आरोपों के बीच अब दुबई में हैं। बता दें कि 9 साल पहले जैनब ने दो ट्वीट किये थे जिसमें उन्होंने काली माँ के बारे में आपत्तिजनक बातें कहीं थी और दूसरे ट्वीट में शुद्ध शाकाहारियों को मांस खाने का सलाह देते हुए बोलीं कि 20 करोड़ की जनता एक ढंग का तेज गेंदबाज नहीं निकाल पा रही है। इसलिए मांस खाना शुरू कर दो।