जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश में बांटने के भारत सरकार के फैसले के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। कश्मीर पर तिलमिलाया पाकिस्तान भारत को लगातार परमाणु बम की भी धमकी दे रहा है। पूरी दुनिया में मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान को इस बार अपने ही लोग ने भारत को समर्पित राष्ट्रीय गीत गाकर एक तरह से पाकिस्तान के गाल पर तमाचा मारा है। पाकिस्तान के ही एक राजनीतिक दल मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ गाया है, जिसका यह विडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने अल्ताफ हुसैन का वीडियो जारी किया है, जिसमें वह ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ गाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि अल्ताफ हुसैन कई बार अपने भाषणों से पाकिस्तान की पोल खोल चुके हैं और अपने बयानों में पाकिस्तान को बेनकाब कर चुके हैं।
#WATCH London: Founder of Pakistan’s Muttahida Qaumi Movement (MQM) party, Altaf Hussain sings 'Saare jahan se acha Hindustan hamara.' pic.twitter.com/4IQKYnJjfB
— ANI (@ANI) August 31, 2019
इस वीडियो में अल्ताफ हुसैन काफी खुशमिजाज अंदाज में ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ गाते नजर आ रहे हैं। साथ ही वह इस गीत में ताल देने के लिए टेबल का भी सहारा ले रहे हैं। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं।
बता दें कि कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच में तनातनी जारी है। कश्मीर मुद्दे को पाकिस्तान पूरी दुनिया में उठाना चाहता है यह वजह है कि वह हर दिन कोई न कोई चाल चलता रहता है। उसने इसी तनातनी के मद्देनजर गजनवी मिसाइल भी टेस्ट किया है।
Input : Live Hindustan