कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी सोमवार को संसद में एक बैग के साथ पहुंची, जिस पर “फिलिस्तीन” लिखा हुआ था। इस कदम को लेकर अब पाकिस्तान में भी तारीफ हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हसन चौधरी ने प्रियंका गांधी की तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “जवाहरलाल नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की पोती से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं? बौनों के बीच प्रियंका गांधी तनकर खड़ी हैं, यह शर्म की बात है कि आज तक किसी पाकिस्तानी संसद सदस्य ने ऐसा साहस नहीं दिखाया है।”

प्रियंका गांधी का यह कदम फिलिस्तीन के प्रति उनके समर्थन को दर्शाता है। उन्होंने हमेशा गाजा में इजरायल की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाई है। उनके बैग पर “फिलिस्तीन” लिखा था और इसमें तरबूज जैसे प्रतीक भी थे, जो फिलिस्तीनी एकजुटता का प्रतीक माने जाते हैं। प्रियंका गांधी फिलिस्तीन और गाजा में पीड़ितों के लिए लगातार अपनी आवाज बुलंद करती रही हैं, और इस साल अक्टूबर में हमास और इजराइल के बीच युद्ध की बरसी पर भी इजरायल की आलोचना की थी।

बीजेपी ने इस कदम पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी को तुष्टीकरण की राजनीति का दोषी ठहराया है। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार हमेशा तुष्टीकरण का बैग ढोता रहा है, और यह उनके चुनावी हार का कारण है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD