Funny Indian Railway Station: भारत में कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जिनके नाम अजीबो गरीब हैं। इनके नाम सुनकर आपको हंसी आने लगेगी। आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे ही रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे जिसका नाम सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। अगर आप इन रेलवे स्टेशन का सैर करना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन अनुभव रहेगा।
भारत के अजीबोगरीब रेलवे स्टेशन के नाम
फफूंद रेलवे स्टेशन
फफूंद रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में स्थित है।यह औरैया जिले और दिबियापुर जिले में कार्य करता है।ब्रिटिश शासन के दौरान निर्मित यह स्टेशन उत्तर मध्य रेलवे द्वारा संचालित है।यहां पांच ट्रैक और चार प्लेटफार्म हैं।
टिटवाला रेलवे स्टेशन
यह रेलवे स्टेशन मुंबई उपनगरीय रेलवे नेटवर्क की सेंट्रल लाइन पर है।यह कल्याण और कसारा के बीच के मार्ग पर स्थित है।
लैंडीखाना रेलवे स्टेशन भारत
यह रेलवे स्टेशन आजादी के पहले के समय का है।इसकी स्थापना 23 अप्रैल 1926 को ब्रिटिश शासन के दौरान हुई थी। अपने अजीबोगरीब नाम से प्रसिद्ध इन स्टेशन की तस्वीरें आज भी वायरल होती रहती है।
हलकट्टा रेलवे स्टेशन
यह रेलवे स्टेशन कर्नाटक राज्य के वाडी शहर में स्थित हैं। यहां से रोजाना कई ट्रेनें गुजरती हैं और यह अपने आस-पास के हरे-भरे इलाकें के लिए प्रसिद्ध हैं।
कामागाटा मारू बज बज रेलवे स्टेशन
यह रेलवे स्टेशन बज बज शाखा लाइन पर कोलकाता के पूर्वी रेलवे क्षेत्र में सियालदह रेलवे डिवीजन के अधिकार क्षेत्र में है।
पनौती रेलवे स्टेशन
यह रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश में हैं। यूपी के चित्रकूट जिले में पनौती एक छोटा सा गांव हैं। जिसकी आबादी लगभग 2 हजार से अधिक हैं।
टट्टी खाना रेलवे स्टेशन
टट्टी खाना तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले का एक शहर है, जिसकी आबादी 103 के आसपास है।
दारू रेलवे स्टेशन
दारू झारखंड के हजारीबाग जिले के एक गांव का नाम हैं। इस रेलवे स्टेशन का नाम उसी गांव से संबंधित हैं। हालांकि इस स्टेशन का दारू से कोई रिश्ता नहीं हैं लेकिन फिर भी यह दारू नाम से प्रसिद्ध हैं।