चमकी बुखार से हो रहे बच्चों के मौत को लेकर आज जाप नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव आज मुजफ्फरपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि चुनाव हो जाने की वजह से अब बच्चों की मौत पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है। किसी को इसकी फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे बुरा क्या हो सकता है कि एक माँ के सामने उसका बच्चा दम तोड़ दे. सरकार और जिला प्रशासन कहां है।

उन्होंने उन हाई सोसाइटी महिलाओं पर भी सवाल उठाया जो बलात्कार के मामलों पर सवाल उठाती है. वो आज चुप क्यों हैं, क्योंकि ये बच्चे गरीब हैं. केवल अमीरों के बलात्कार पर ही ये कैंडिल जलाती हैं।

केंद्र सरकार और राज्य सरकार इन मौतों को नियति मान चुकी है। केवल गरीबों के घर मे ही आईएएस और आईपीएस होते हैं अमीरों के घर में नहीं। ये 100 से 200 बच्चे BPL के हैं.
उन्होंने कहा कि क्या ये बच्चे भारत के नागरिक नहीं हैं। ये वंदे मातरम कहने वाले लोग नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हर चीज का निदान है मगर जनता को गुलामी में जीने की आदत हो गई है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरे मामले पर केंद्रीय टीम बुलाकर इस मामले का निदान निकाले अन्यथा ऐसे सरकार को एक मिनट भी रहने का अधिकार नहीं है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD