महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद, बाहुबली नेता और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मुंबई में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी से मुलाकात की। इस मुलाकात की जानकारी पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि वे हर हाल में सिद्दीकी परिवार के साथ खड़े हैं और जल्द ही न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को ‘दो टके का अपराधी’ बताया था और कहा था अगर कानून अनुमति दे, तो 24 घंटे में उसका नेटवर्क खत्म कर देंगे।
गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई पर कई चर्चित हत्याओं में शामिल होने का आरोप है, और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी उसके संभावित टारगेट्स में शामिल हैं। इससे पहले, पप्पू यादव ने बिहार में बाढ़ और जहरीली शराब से हो रही मौतों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, लॉरेंस के मुद्दे पर बात करने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में मुंबई जाने की घोषणा की थी।
बाबा सिद्दीकी गोपालगंज के रहने वाले थे और मुंबई में तीन बार विधायक और एक बार मंत्री रह चुके थे। उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने 2019 में बांद्रा ईस्ट से कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में एनसीपी के अजित पवार गुट में शामिल हो गए।