राजधानी से बड़ी खबर आ रही है जहां पूर्व सांसद पप्पू यादव के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हो गया है। कोर्ट ने पप्पू यादव के गिरफ्तार करने का आदेश जारी कर दिया है।पटना पुलिस ने सीएम सचिवालय पर धरना देने को लेकर पूर्व सांसद पर केस दर्ज किया था। उसके बाद पुलिस ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट में आवेदन दिया था। पुलिस के आवेदन पर न्यायालय ने पप्पू यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।
#AD
#AD
सिपाही भर्ती में महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक ऊंचाई का मापदंड 152 सेंटीमटर से 160 सेंटीमीटर किये जाने के विरोध में पिछले दिनों जन अधिकार छात्र परिषद द्वारा मुख्यमंत्री व सचिवालय का घेराव करने के दौरान समर्थन देने पहुंचे पूर्व सांसद पप्पू यादव पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। सचिवालय थाने में केस दर्ज होने के बाद से ही वह फरार हैं। इस पर शनिवार को कोर्ट की ओर से उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।
सचिवालय थाना प्रभारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के दिन ही पूर्व सांसद समेत छह नामजद व 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। एफआईआर दर्ज करने के कुछ ही घंटे बाद पांच नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि पूर्व सांसद फरार हो गए थे। तब से उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी। गिरफ्तारी नहीं होने पर शनिवार को कोर्ट की ओर से उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया।