जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार से मांग की है कि वे राजधानी पटना के लोगों के एक साल का टैक्स माफ करें. पप्पू यादव ने बीते दिनों बारिश के बाद राजधानी पटना में आई भी’षण ज’ल प्रल’य को मानव जनित आप’दा बताया. उन्होंने कहा कि पटना हाइकोर्ट की निगरानी में पटना जल प्र’लय के कारणों की जांच होनी चाहिए.
#AD
#AD
उन्होंने मांग की है कि पिछले पंद्रह वर्षों में बिहार के नगर विकास मंत्री रहे नेताओं, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव रहे अधिकारियों, इस अवधि के दौरान रहे पटना के मेयर, पटना नगर निगम के आयुक्तों का उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाए और उनकी संपत्ति की जांच हो. साथ ही उन्होंने मांग की है कि सरकार इस जलजमाव को लेकर श्वेत पत्र जारी करे.
अधिकारियों और राजनेताओं की संपत्ति की जांच हो
पप्पू यादव ने कहा कि पटना के आसपास किस राजनेता, अधिकारी एवं माफिया ने पिछले 15 वर्षों में कितनी संपत्ति अर्जित की है. भू माफियागिरी कर कुकुरमुत्तों की तरह शहर बसाने का जिम्मेवार कौन है? पिछले 15 वर्षों में पटना के 20 किलोमीटर के दायरे में जितनी जमीन की रजिस्ट्री हुई है, उसकी जांच हो जाए तो कम-से-कम 100 IAS-IPS एवं मंत्री, संसद, विधायक जेल में होंगे. लिहाज़ा इसकी भी न्यायिक निगरानी में जांच हो.
जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि देश के कानून मंत्री यहां से सांसद हैं. उन्हें नहीं पता कि पटना में जीने का संवैधानिक मौलिक अधिकार छीन लिया गया. यह कितना बड़ा जघन्य अपराध है, इसके एक जिम्मेदार वह भी हैं. क्या उन्हें नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए? बिहार की राजधानी पटना में इस हक़ की धज्जियां उड़ाई गयी है, वैसी व्यवस्था और सरकार को कैसा बख्शा जा सकता है? उन्होंने पूछा कि एक मां घर में पैसा रहते हुए अपने बच्चे को न दूध दे सकी, न पानी पिला सकी, यह कितनी बड़ी मानसिक यंत्रणा है, उसके जिम्मेदारों को कैसे बख्शा जा सकता है?
प्रशासन की भूमिका पर भी पप्पू यादव ने उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि प्रशासन की भूमिका भी देखिए कि 3 दिन बाद डिप्टी CM को निकालकर लाए और उनके पड़ोसियों एवं उनके केयर टेकर को भगवान भरोसे छोड़ आए. उन्होंने अपील किया है कि बिहार के युवाओं, सभी तरह के प्रोफेशनल्स, आधी आबादी सारे लोगों को बिहार में बदलाव की राजनीति के लिए आगे आना चाहिए.
पप्पू यादव ने कहा कि आज भी कई इलाकों में पानी है और जिन इलाकों से पानी निकल गया है, वहां डायरिया और डेंगू ने लोगों को परेशान कर रखा है. ऐसे में हमने लोगों को डेंगू और अन्य दूसरी बीमारियों से बचाने का संकल्प लिया है और पटना में राजेंद्र नगर, वैशाली गोलंबर और मलाही पकड़ी में फ्री में इलाज करवा रहे हैं. हम सरकार नहीं सेवक हैं, इसलिए सबों की मदद करना मेरा फर्ज है. संवाददाता सम्मेलन में पूर्व मंत्री सह जाप नेता अखलाक अहमद भी मौजूद रहे.
Input : Live Cities