12 अक्टूबर को महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे देश में सनसनी फैल गई। हत्याकांड में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम उभर रहा है, और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें इस गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है। मुंबई क्राइम ब्रांच वायरल पोस्ट की सत्यता की जांच कर रही है।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लॉरेंस बिश्नोई को ओपन चैलेंज दिया। उन्होंने कहा कि अगर कानून इजाजत दे तो वह 24 घंटे के भीतर लॉरेंस बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को खत्म कर देंगे। यादव ने महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में “महाजंगलराज” है और सिद्दीकी जैसे रसूखदार नेता की सुरक्षा भी सुनिश्चित नहीं की जा रही है।

घटना के बाद सलमान खान सहित कई बॉलीवुड सितारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि बाबा सिद्दीकी की सलमान और अन्य सितारों से करीबी दोस्ती थी।

हत्याकांड की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है। बाबा सिद्दीकी का बिहार के गोपालगंज जिले में पैतृक गांव से भी जुड़ाव था, जहां उनके बचपन के कुछ वर्ष बीते थे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD