मुजफ्फरपुर जंक्शन के दक्षिण छोर स्थित पार्किंग स्टैंड में बाइक व अन्य गाड़ी खड़ी करने पर पांच दिनों तक शुल्क नहीं लगेगा। यह सुविधा छह अप्रैल तक के लिए है। दक्षिणी छोर के पार्किंग स्टैंड को संचालित करने वाले ठेकेदार का करार 31 मार्च को खत्म हो गया। इसके बाद एक अप्रैल से ठेकेदार ने स्टैंड से अपने कर्मियों को हटा लिया है। सात अप्रैल से नए ठेकेदार को पार्किंग स्टैंड का संचालन किया जाएगा।
इस अवधि में पार्किंग स्टैंड में गाड़ी खड़ी करने पर किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। रेलवे के वाणिज्य विभाग की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। रेल यात्री छह अप्रैल तक यहां गाड़ियां यहां नि शुल्क लगा सकते हैं।
लावारिस मिली 29 बाइक के संबंध में सौंपी रिपोर्ट दक्षिणी छोड़ स्थित पार्किंग स्टैंड में लंबे समय से पड़ी 29 बाइक की सूची ठेकेदार ने मुख्य वाणिज्य निरीक्षक को सौंपी है। संवेदक रंजीत कुमार ने कहा कि कुल 29 बाइक व दो साइकिल स्टैंड में लावारिस लगी है। इस पर किसी ने दावा नहीं किया है। सभी बाइक की निबंधन नंबर की सूची सौंपी गई।
Source : Hindustan