Home EDUCATION बीआरए बिहार विवि में सप्ताह भर में जारी होगा पार्ट-3 का रिजल्ट

बीआरए बिहार विवि में सप्ताह भर में जारी होगा पार्ट-3 का रिजल्ट

1502
0

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पार्ट-3 सत्र 2019-22 और पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र सत्र 2021-23 का रिजल्ट एक हफ्ते के भीतर जारी कर दिया जाएगा। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पार्ट-3 के रिजल्ट को तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण हैं। एक हफ्ते में रिजल्ट पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया जायेगा। पार्ट-3 के साथ-साथ पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट भी तैयार है। उर्दू और पर्शियन विषय से ऑनलाइन इंटरनल के अंक नहीं आने से उसे मैन्यूअल ही चढ़ाया जा रहा है, जिस वजह से थोड़ी देर हो रही है।

वहीं विवि के संबद्ध डिग्री कॉलेज संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. पीके शाही ने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्ट-3 सत्र 2019-22 के मूल्यांकन में गड़बड़ी है। उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने राज्यपाल को भी आवेदन दिया है। अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि एक-एक परीक्षक से 200 कॉपियों की जांच कराई गई है। मुख्य विषय का मूल्यांकन 12 से 13 दिनों में खत्म करा दिया गया। संगठन ने राज्यपाल से लापरवाही बरतने के लिए कार्रवाई की मांग की है।

nps-builders

Previous articleबाबा बागेश्वर अगर कोई गंदा काम करने आएंगे तो …धीरेंद्र शास्त्री को बिहार के शिक्षा मंत्री की चेतावनी
Next articleसमलैंगिक जोड़ों को बिना शादी सोशल बेनेफिट्स देने के लिए कमेटी बनाएगा केंद्र
All endings are also beginnings...