मुजफ्फरपुर पुलिस की ओर से Run for Cyber Awareness & Traffic Safety का आयोजन किया जा रहा है। यह दौड़ साइबर सुरक्षा और यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता की मुख्य बातें:
•स्थान: पुलिस केंद्र, मुजफ्फरपुर
•आयोजन तिथि: 25 दिसंबर 2024
•समय: प्रातः 7 बजे
साइबर और ट्रैफिक सेफ्टी पर जोर, मुजफ्फरपुर पुलिस का अनोखा इवेंट@MuzaffarpurPol3 @IPRDBihar @bihar_police @DM_Muzaffarpur @SubratSen pic.twitter.com/yKZuD4xp13
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) December 19, 2024
प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:
1.प्रतिभागी केवल मुजफ्फरपुर जिले के निवासी होने चाहिए।
2.प्रतियोगिता दो आयु वर्गों में होगी:
•12-16 वर्ष (महिला/पुरुष) – 5 किमी दौड़
•16-22 वर्ष (महिला/पुरुष) – 5 किमी दौड़
3.प्रत्येक श्रेणी के शीर्ष 3 विजेताओं को पुरस्कार मिलेगा:
•प्रथम पुरस्कार: ₹3000
•द्वितीय पुरस्कार: ₹2000
•तृतीय पुरस्कार: ₹1000
4.अन्य पांच प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
नामांकन कैसे करें?
प्रतिभागी को अपना नाम, लिंग, आयु, मोबाइल नंबर और वर्तमान पता नीचे दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर भेजना होगा:
मोबाइल नंबर: 9031863841
नामांकन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2024 (सायं 5 बजे तक) है।
यह दौड़ न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देती है, बल्कि समाज में साइबर अपराध और ट्रैफिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
मुजफ्फरपुर पुलिस के इस सराहनीय प्रयास में भाग लें और जागरूकता का संदेश फैलाने में अपना योगदान दें।