हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे चाचा पशुपति पारस? इशारों- इशारों में चिराग पर फ़िल्मी अंदाज़ में साधा निशाना, कहा – मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम ?
बिहार में अब चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही है इसी बीच लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार की केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग मंत्री पशुपति पारस ने रामविलास पासवान की बेटे चिराग पासवान पर तंज कसा है। चाचा और भतीजे के बीच यह चुनावी तंज हाजीपुर से चुनाव लड़ने को लेकर चल रहा है। पशुपति पारस ने चिराग पासवान का नाम लिए बगैर इशारों इशारों में हाजीपुर से चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया। पशुपति पारस ने कहा “मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है?” इससे साफ होता है कि पशुपति पारस हाजीपुर से चुनाव लड़ना चाहते हैं।
पारस ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने इंडिया गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला है इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन चरण बैठक होने के बाद भी अभी तक एकता नहीं बन पाई है जिस कारण जल्द ही इंडिया गठबंधन टूट कर बिखर जाएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने से कोई रोक नहीं पाएगा।
वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले पारस
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने केंद्र सरकार के वन नेशन वन इलेक्शन के प्रयास को सराहना करते हुए कहा कि यह अच्छी चीज है। मीडिया सूत्र के अनुसार नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने भी वन नेशन वन इलेक्शन के प्रयास की सराहना की है।
विपक्ष पर पारस ने जमकर साधा निशाना
पशुपति पारस ने बताया कि 18 सितंबर से 22 सितंबर तक संसद के विशेष सत्र का झंडा अभी साफ नहीं हुआ है लेकिन सरकार 80 करोड लोगों को मुफ्त अनाज दे रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के किसी भी नागरिक को भूख और बीमारी के अभाव में मरने नहीं दिया जाएगा जिस कारण आगामी चुनाव में एनडीए गठबंधन फिर से केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी और इंडिया गठबंधन की हवा निकल जाएगी।