लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अपने भतीजे और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर निशाना साधा है। खगड़िया में मीडिया से बातचीत के दौरान पारस ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी के पांच लोकसभा उम्मीदवारों की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, न कि किसी और को।

पारस ने कहा कि फिलहाल उनकी पार्टी एनडीए में है, लेकिन अगर सम्मानजनक समझौता नहीं हुआ तो आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। इसके लिए पार्टी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए पारस ने कहा कि राज्य में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और अफसरशाही अपने चरम पर है, जिससे बिहार सरकार इसे नियंत्रित करने में विफल हो रही है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD