बिहार और यूपी से गुजरने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में एक यात्री कार्डियक अरेस्ट के कारण बेहोश हो गया, जिससे कोच में अफरातफरी मच गई। सूचना पर छपरा के उप मुख्य टिकट निरीक्षक राजीव कुमार और मनमोहन कुमार ने तत्काल कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) देकर यात्री की जान बचाई।

लगातार CPR और कृत्रिम श्वसन के बाद यात्री होश में आ गया और बेहतर महसूस करने लगा। ट्रेन के छपरा स्टेशन पहुंचते ही स्वास्थ्य यूनिट के डॉक्टरों ने यात्री की जांच की।

रेल प्रशासन द्वारा कर्मयोगी प्रशिक्षण मॉड्यूल के तहत कर्मचारियों को प्राथमिक चिकित्सा और जीवन रक्षक प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे ऐसी आपात स्थितियों में उनकी तत्परता से यात्रियों को लाभ मिल रहा है। यात्री और सहयात्रियों ने रेलवे कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। रेलवे प्रशासन बेहतर सेवाओं और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अपने कर्मचारियों को लगातार प्रशिक्षित कर रहा है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD