2,585 अग्निवीरों के पहले बैच ने ओडिशा में INS चिल्का में अपनी पासिंग आउट परेड का जश्न मनाया. नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने मंगलवार को विश्वास जताया कि नए शामिल किए गए अग्निवीर पूरे आत्मविश्वास और प्रेरणा के साथ सभी चुनौतियों का सामना करेंगे. एडमिरल आर हरि कुमार ने आईएनएस चिल्का में चार महीने की ट्रेनिंग पूरा करने वालों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं आपको (अग्निवीरों को) आश्वासन देता हूं कि आप जहां भी जाएंगे, आप जीवन में किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए आत्मविश्वास और प्रेरणा के साथ पूरी तरह तैयार रहेंगे.”
History in making, #FirstAgniveerBatch #MaidenWomenAgniveers #NariShakti #MaidenNightPOP #WomenOnboard passing out from hallowed portals of INS Chilka @indiannavy @IN_HQSNC @IndiannavyMedia pic.twitter.com/eWvClFpQmf
— INS Chilka (@IN_Chilka) March 29, 2023
खुशी पठानिया बनीं बेस्ट महिला अग्निवीर
राज्यसभा सांसद पीटी उषा और क्रिकेटर मिताली राज भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे. परेड में पास होने वालों में 272 महिला अग्निवीर भी हैं. खुशी पठानिया को INS चिल्का में अग्निवीरों की पहली पासिंग आउट परेड में सर्वश्रेष्ठ महिला अग्निवीर के लिए जनरल बिपिन रावत ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. पठानकोट की 19 वर्षीय खुशी, एक सूबेदार मेजर की पोती और एक किसान की बेटी हैं.
आईएनएस चिल्का की ट्रेनिंग में शैक्षणिक सर्विस और बाहरी प्रशिक्षण शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा कि इस पहले जत्थे में वे अग्निवीर भी शामिल हैं जो इस साल कर्तव्य पथ पर भारतीय नौसेना के गणतंत्र दिवस परेड दल का हिस्सा थे.
इन्हें मिला सम्मान
मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए, नौसेना प्रमुख ने इस अवसर पर मेधावी अग्निवीरों को पदक और ट्राफियां भी प्रदान कीं. अमलाकांति जयराम, अग्निवीर (SSR), अजीत पी, अग्निवीर (MR) को पुरुषों की कैटेगरी में क्रमश: चीफ ऑफ द नेवल स्टाफ रोलिंग ट्रॉफी और सर्वश्रेष्ठ अग्निवीर एसएसआर और एमआर के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया.
Passing Out Parade of the First Batch of #Agniveers at INS Chilka, #Odisha.
– First Ever Night #POP – First batch of Women #Agniveers
The Nation is proud of our #Agniveers !@narendramodi @PIB_India pic.twitter.com/gIjxLvQqzI
— PIB in Odisha (@PIBBhubaneswar) March 28, 2023
नौसेनाध्यक्ष ने एकलव्य डिवीजन को समग्र चैम्पियनशिप ट्रॉफी और अंगद और शिवाजी डिवीजनों को उपविजेता ट्रॉफी भी प्रदान की. उन्होंने आईएनएस चिल्का की बाइलिंगुअल ट्रेनिंग मैग्जीन ‘अंकुर’ के ग्रीष्मकालीन संस्करण का भी अनावरण किया.
Source : Aaj Tak