पासपोर्ट बनाने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले में डाक विभाग एक और पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलेगा। सरैया के बखरा डाकघर में यह केंद्र खुलेगा। इसके लिए केंद्र सरकार सहमत हो गई है। तीन से चार माह में उक्त पासपोर्ट केंद्र काम करने लगेगा। पीएमजी अशोक कुमार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर दिल्ली मुख्यालय ने मुहर लगा दी है।
बखरा डाकघर रेवा रोड में होने से सारण, सीवान व पूर्वी चंपारण की कई पंचायत और वैशाली के लालगंज व हाजीपुर के सेंटर में है। पासपोर्ट केंद्र खुलने से इन क्षेत्रों की एक बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा। स्थानीय स्तर पर इसे खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभी शहर के प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र काम कर रहा है। यहां एक माह में डेढ़ सौ लोगों के पासपोर्ट बनाने के लिए प्रक्रिया हो रही है। पीएमजी ने बताया कि मुजफ्फरपुर प्रधान डाकघर के पासपोर्ट सेवा केंद्र पर अधिक लोड है। इस कारण बखरा में भी एक और पासपोर्ट केंद्र खोला जा रहा है।
अन्य जिलों में भी पासपोर्ट केंद्र खोलने का प्रस्ताव
पीएमजी ने बताया कि बखरा में तीन चार माह बाद सेवा केंद्र स्थापित हो जाएगा। अभी चुनाव आचार संहिता लागू है, लेकिन चुनाव खत्म होते ही सेवा शुरू हो जाएगी। अभी मुजफ्फरपुर प्रधान डाकघर के केंद्र में डेढ़ सौ बैकलॉग चल रहे हैं। इसके साथ ही रामनगर, नरकटियागंज व जयनगर के डाकघर में एक-एक पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है।
Input : Hindustan