मुजफ्फरपुर: सरैया प्रखंड के बखरा उपडाकघर में सोमवार से पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरुआत हो गई। यह मुजफ्फरपुर का दूसरा ऐसा केंद्र है, जहां जिला मुख्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी पासपोर्ट बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

#AD

#AD

इस केंद्र के शुरू होने से जिले के पश्चिमी इलाके के तीन प्रखंडों—साहेबगंज, पारू और सरैया—के साथ-साथ वैशाली जिले के दो प्रखंडों के निवासियों को पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया में सहूलियत मिलेगी। साथ ही, मुजफ्फरपुर प्रधान डाकघर में संचालित पासपोर्ट सेवा केंद्र पर काम का दबाव भी कम होगा।

एक साल से चल रही थी प्रक्रिया
प्रवर डाक अधीक्षक शंभू राय ने जानकारी दी कि इस केंद्र को खोलने की प्रक्रिया पिछले एक साल से चल रही थी। विदेश मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद 11 फरवरी को इसे शुरू करने की स्वीकृति मिली।

अब आवेदक डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर स्लॉट बुक कर सकते हैं। फिलहाल, प्रतिदिन 15 आवेदकों के पासपोर्ट बनाने की अनुमति दी गई है। इस पहल से ग्रामीण इलाकों के लोगों को जिला मुख्यालय तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी और पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया अधिक सुगम हो जाएगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD