Home MUZAFFARPUR पताही हवाई अड्डा के बाउंड्री की कराई जाएगी मरम्मत

पताही हवाई अड्डा के बाउंड्री की कराई जाएगी मरम्मत

4002
0

MUZAFFARPUR : पताही हवाई अड्डे की चहारदीवारी की मरम्मत करायी जायेगी। इस संबंध में भारतीय विमान पत्तन प्राधिकार निदेशक अंचल प्रकाश ने डीएम को पत्र लिखा है। उन्होंने डीएम को कई जगहों पर क्षतिग्रस्त चहारदीवारी की तस्वीरें भेजी है। साथ ही चहारदीवारी की सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है। प्राधिकार की टीम हाल में ही पताही हवाई अड्डे का निरीक्षण की थी।

इस दौरान दर्जनभर जगहों पर क्षतिग्रस्त चहारदीवारी को देखकर टीम ने आपत्ति जतायी थी। निरीक्षण रिपोर्ट व तस्वीरों को विमान पत्तन निदेशक को भेजी गई। निदेशक श्री प्रकाश ने पत्र में कहा कि हवाई अड्डे को लेकर हाईकोर्ट में सिविल केस चल रहा है। हाईकोर्ट ने हवाई अड्डे की जमीन को संरक्षित करने का आदेश दिया है। मरम्मत पर खर्च होने वाली राशि प्राधिकार की ओर से जिला प्रशासन को सौंपी जायेगी।

Source : Hindustan

nps-builders

Previous articleमुजफ्फरपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग के साथ साथ महत्व और उपयोगीता पर हुई चर्चा
Next articleनीतीश कुमार के मंत्री विजय चौधरी के साले के ठिकाने पर IT और ED की रेड, मचा हड़कंप
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD