मुजफ्फरपुर, बिहार – उत्तर बिहार के लोगों के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे के विकास के लिए 25 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है। इस फैसले से स्थानीय लोगों की वह मांग पूरी होने की उम्मीद जगी है, जिसका इंतजार वे बीते पांच दशकों से कर रहे थे।
पताही हवाई अड्डे से पहली बार यात्री विमान सेवा 1967 में शुरू हुई थी, लेकिन 1984 में इसे बंद कर दिया गया था। इसके बाद से लगातार यहां से विमान सेवा बहाल करने की मांग की जाती रही है। अब जब मंत्रालय की परियोजना मूल्यांकन समिति ने 25 करोड़ रुपये के बजट को हरी झंडी दे दी है, तो एक बार फिर आसमान में उड़ान भरने की तैयारी शुरू हो चुकी है।
मंजूर की गई राशि का इस्तेमाल हवाई पट्टी की मरम्मत, हैंगर, कार्यालय तथा यात्री शेड के निर्माण में किया जाएगा। हालांकि एक किलोमीटर लंबे रनवे के कारण यह हवाई अड्डा बड़े विमानों के लिए उपयुक्त नहीं माना गया, लेकिन अब इसे छोटे विमान सेवा के लिए विकसित किया जा रहा है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी पहले ही इसकी चहारदीवारी निर्माण और मरम्मत के आदेश दे चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यहां से 20 सीटर विमानों की नियमित घरेलू सेवा शुरू होगी, जिससे उत्तर बिहार के यात्रियों को पटना या अन्य महानगरों के लिए बार-बार सफर नहीं करना पड़ेगा।
इस विकास कार्य से न केवल मुजफ्फरपुर, बल्कि पूरे उत्तर बिहार के लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
Input : Hindustan