पताही हवाई अड्डा चालू हाेने की संभावना प्रबल हाेते ही स्थानीय नेताओं में श्रेय लेने की हाेड़ मच गई है। राज्य सरकार से इसकी जमीन का हस्तांतरण मांगे जाने के साथ सांसद अजय निषाद व पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने बयान जारी कर अपनी-अपनी पहल के बारे में बताया है।
पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने नागर विमानन राज्यमंत्री हरदीप एस. पुरी द्वारा उन्हें उपलब्ध कराए गए पत्र की प्रति के साथ जानकारी दी है। कहा है कि वे पताही हवाई अड्डा चालू करने के लिए 23 नवंबर 2019 को तत्कालीन नगर विकास मंत्री की हैसियत से केंद्रीय नागर विमानन मंत्री से मिले थे। आग्रह करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में पत्र के माध्यम से पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया था कि बिहार सरकार से दो चरणों में 443 एवं 36 एकड़ भूमि हस्तांतरित करने के लिए कहा गया है।
उधर, सांसद अजय निषाद ने पताही हवाई अड्डा को चालू करने के लिए 2014 में ही तत्कालीन केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू को पत्र भेजे जाने के बारे में बताया है। कहा कि आवश्यकता के अनुसार बिहार सरकार से जमीन का हस्तांतरण हो जाने पर पताही हवाई अड्डा को चालू कराए जाने की जानकारी इन्हें दी गई थी।
पताही हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को लेकर की अपील
उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के अध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल पोद्दार ने गुरुवार को स्थानीय सांसद अजय निषाद को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि केन्द्रीय उड्डयन मंत्रालय के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए उन्हें सहयोग करें। परिषद अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा बिहार समेत पांच राज्यों में पुराने हवाई अड्डे का विस्तारीकरण कर उड़ान सेवा वहां से शुरू कराये जाने की योजना है। उसमें से एक नाम पताही हवाई अड्डा का भी है। इसके लिए केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार से पताही में 475 एकड़ अतिरिक्त जमीन मुहैया कराने का आग्रह भी किया है। आपके संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए एक उपयुक्त अवसर मिला है। अपने प्रयास से राज्य सरकार से मिलकर पताही में जमीन अधिग्रहण कराने में उनका सहयोग करें, ताकि जिले वासियों का वर्षों का सपना साकार हो सके।
Input : Dainik Bhaskar & Hindustan
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏