30 अप्रैल का दिन जगह मुजफ्फरपुर का पताही हवाई अड्डा परिसर, एक के बाद एक हेलीकॉप्टर हवाई अड्डा परिसर में उतर रहे मानो यह हवाई अड्डा आधिकारिक रूप से शुरू हो गया हो, लोगो मे कौतूहल बना हुआ है अभी तक 4 हेलीकॉप्टर उतर चुके है. कुछ ही पल बाद आसमान में फिर से गड़गड़ाहट होती है इस बार 3 हेलीकॉप्टर के काफिले में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पताही हवाई अड्डे पर दूसरी बार उतरते है. इस नजारे को देख रहे एक स्थानीय बुजुर्ग के मुह से सहसा निकल पड़ता है “आई तक एक्के बार में एतना जहाज़ एक साथे इहाँ न देखली”.
पीएम के आने से पहले लगभग सारे नेता अपना भाषण दे चुके होते है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम के आने के बाद माइक थामते है और केंद्र तथा राज्य सरकार के कार्यो को गिनाने के बाद लोगों से वोट की अपील करते है. उसके बाद बारी आती है प्रधानमंत्री मोदी की अपने चिरपरिचित अंदाज़ में लोगों का अभिवादन करने के बाद वह भी भारत सरकार के कार्यों का ज़िक्र करते है औऱ अपने वक्तव्यों के अंत मे मोदी वो बोल जाते है जिसका इंतज़ार लोग कर रहे होते है. मोदी कहते है मुजफ्फरपुर और वैशाली के विकास के लिए जल्दी ही पताही हवाई अड्डे से नियमित उड़ाने शुरू होने वाली है इसपर काम चल रहा है, पीएम का इतना कहना था बस फिर क्या था लगातार पांच मिनट तक पूरा हवाई अड्डा परिसर तालियों के गड़गड़ाहट से गूंजता रहा.
उसके बाद अब मच गई है होड़ के पीएम ने मेरे वजह से घोषणा किया तो कोई और कह रहा नही मेरे वजह से घोषणा हुआ, लेकिन हकीकत में अभी भी सिर्फ घोषणा ही हुआ है जो मुजफ्फरपुर के लोग अरसे से सुनते आरहे है. लेकिन फर्क बस इतना है इस बार या यूं कहें पहली बार देश के प्रधानमंत्री द्वारा यह घोषणा हुआ है अब देखना यह होगा के इस मेगा मैन के घोषणा पर काम होता है या नही?