ठंड में स्कूल बंद करने के अधिकार को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से भिड़ने वाले पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं। इसी बीच बताया जा रहा है कि उन्हें चुनाव आयोग सम्मानित करेगा। मालूम हो कि पटना समेत राज्य के तीन जिलों के जिलाधिकारी को मुख्य चुनाव अधिकारी पुरस्कृत करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन पटना के अधिवेशन भवन में होगा।

दरअसल 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बिहार के इन तीनों जिलाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक बेस्ट इलेक्ट्रोरल प्रेक्टिसेज अवार्ड 2023 के लिए अलग-अलग श्रेणी में पटना, वैशाली और गोपालगंज के जिलाधिकारी सम्मानित होंगे। पटना से डॉ चंद्रशेखर सिंह, वैशाली से यशपाल मीणा और गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी को सम्मानित किया जायेगा।

बिहार में शीतलहर की वजह से स्कूल में पढ़ाई के कार्य स्थगित रखने का आदेश देने के बाद केके पाठक ने डीएम चंद्रशेखर के इस फैसले पर आपत्ति जताई थी। सभी जिलाधिकारियों को शिक्षा विभाग से आदेश वापस लेने को कहा गया था। हालांकि पटना के डीएम ने इस पर आपत्ति जताई और इसे जिलाधिकारियों के कार्य में अनावश्यक हस्तक्षेप बताया था।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD