TECH
Paytm KYC को लेकर चल रहा फ्रॉड, अकाउंट किए जा रहे हैं खाली, ऐसे बचें

आज कल Paytm को लेकर अलग किस्म का फ्रॉड चल रहा है. फ्रॉड करने वाले KYC के नाम पर पेटीएम यूजर्स को कॉल करके उनका अकाउंट तक खाली कर लेते हैं. ऐसे मामले अब ज्यादा आ रहे हैं. लेकिन इनसे आसानी से बचा भी जा सकता है.
हाल ही में रांची के एक शख्स के पास एक कॉल आई. मिनट के अंदर उसके अकाउंट में जितने पैसे थे कहीं ट्रांसफर कर दिए गए. कुल 25000 रुपये की ठगी हुई. ये कैसे हुआ आपको बताते हैं.
कॉल करके उस शख्स को कहा गया, ‘हम पेटीएम की तरफ से बात कर रहे हैं और आपकी KYC करनी है. अगर आपने KYC नहीं की तो फिर आप Paytm का वॉलेट यूज नहीं कर पाएंगे.’ आपको बता दें कि इस समय Paytm की KYC का नियम है और हर यूजर को वॉलेट यूज करने के लिए एक लिमिट के बाद KYC जरूरी है.
थोड़ी देर की बातचीत के बाद उस शख्स ने मैसेज में एक लिंक भेजा और इस पर क्लिक करने को कहा. क्लिक करते ही Paytm ओपन हुआ और कार्ड की डीटेल्स मांगी गई. कस्टमर केयर का ढोंग करने वाले फ्रॉड ने कहा कि कार्ड का चार नंबर बताएं, जैसे ही कार्ड के आखिरी चार डिजिट इस शख्स ने दिया, मिनट में तमाम पैसे निकाल लिए गए.
ये फ्रॉड सिंपल है. इसे आप फिशिंग की तरह समझ सकते हैं. एक लिंक तैयार की गई जो री डायरेक्ट करके पेटीएम का वो यूजर इंटरफेस ओपन करती है, जहां आपने कार्ड सेव कर रखे हैं. आम तौर पर यूजर्स पेटीएम के साथ कार्ड लिंक करके रखते हैं. यानी अगर आपको पेटीएम वॉलेट में पैसे न हों फिर भी अकाउंट खाली हो सकता है. अब ये जानते हैं कि इस तरह के फ्रॉड से बचें कैसे.
Paytm KYC के लिए पेटीएम के तरफ से किसी शख्स को भेजा जाता है और आपके डॉक्यूमेंट लेकर आपके सामने ही KYC किया जाता है. इसके लिए आपके पास कस्टमर केयर की तरफ से कॉल नहीं आती है और न ही कॉल पर KYC होती है.
किसी भी कंपनी के कस्टमर केयर पर यकीन न करें पहले वेरिफाई करें. कोई भी मैसेज आने पर सेंडर का पता कर लें. डेबिट, क्रेडिट कार्ड से जुड़े किसी तरह के नंबर और पिन बिल्कुल शेयर न करें. पेटीएम पासवर्ड भी शेयर न करें. आजकल रिमोट सॉफ्टवेयर से भी हैकिंग हो रही है. आपको सपोर्ट देने के बहाने हैकर्स या फ्रॉड करने वाले आपके मोबाइल में एक छोटा रिमोट ऐप डाउनलोड कराते हैं.
रिमोट ऐप का कोड मांगते हैं और जैसे ही आपने उन्हें रिमोट ऐप का कोड दिया वैसे ही आपके स्मार्टफोन का पूरा कंट्रोल फ्रॉड करने वाले के हाथ में चला जाता है. रिमोट ऐप का मतलब रिमोट सपोर्ट ऐप है जैसे TeamViewer. इस तरह का कोई भी ऐप इंस्टॉल न करें.
Input : Ajj Tak
TECH
Amazon’s Fire TV Stick 4K Max is on sale for only ₹4,999

In search of a powerful 4K streaming stick or box? Do not want to spend boatloads of money? Well, Amazon India has a solution for you, as it has a wide range of Fire TV sticks for those who want to upgrade their TV experience and this Fire TV Stick 4K Max, as the name sounds, is the flagship among all.
This is Amazon’s most powerful and latest TV Stick which is capable of handling high-resolution 4K content on your TV easily. This helps you enjoy content smoothly and also navigate around the UI easily without any lag or stutter. Thanks to this, experience 4K Ultra HD with support for Dolby Vision, HDR, HDR10+ and immersive Dolby Atmos audio.
With support for next-gen Wi-Fi 6 never face any connectivity issues and with the latest Wi-Fi 6 router you can again stream seamlessly on your TV thanks to this Fire TV Stick 4K Max.
Also, you have the new Fire TV OS along with endless entertainment options and obviously live TV support. If you already enjoy an Amazon ecosystem of devices with Alexa support, then you will find the new Amazon Fire TV Stick 4K Max streaming device a great option, using Alexa for various tasks and having a powerful GPU for basic gaming as well or streaming them and playing them on the cloud.
Amazon Fire TV Stick 4K Max Specifications
- Our most powerful streaming stick – 40% more powerful than Fire TV Stick 4K, with faster app starts and more fluid navigation.
- Support for next-gen Wi-Fi 6 – Enjoy smoother 4K streaming across multiple Wi-Fi 6 devices.
- Cinematic experience – Watch in vibrant 4K Ultra HD with support for Dolby Vision, HDR, HDR10+ and immersive Dolby Atmos audio.
- Endless entertainment – Stream more than 1 million movies and TV episodes. Watch favorites from Netflix, Prime Video, Disney+, Peacock, and more, plus listen to millions of songs. Subscription fees may apply.
- Live and free TV – Watch live TV, news, and sports with subscriptions to SLING TV, YouTube TV, and others. Stream for free with IMDb TV, Pluto TV, Tubi, and more.
- Alexa Voice Remote – Search and launch content with your voice. Get to favorite apps quickly with preset buttons. Control power and volume with one remote.
- Do more with your smart home – View the front door camera without stopping your show using Live View Picture-in-Picture. Ask Alexa to check the weather or dim the lights.
- Game on – Fluid gameplay and fast-rendering graphics with a 750Mhz GPU. Access popular games with a Luna cloud gaming subscription.
Buy this Amazon’s Fire TV Stick 4K Max from here: https://amzn.to/3JyZWRW
TECH
20 हजार वाला OnePlus 5G स्मार्टफोन मात्र 1,399 रुपये में खरीदें!

OnePlus ने भारत में OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को बीते साल लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन अब अपने लॉन्च प्राइस से सस्ते में मिल रहा है। जी हां ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर Amazon Great Republic Day Sale चल रही है। इस दौरान OnePlus का यह स्मार्टफोन डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के बाद बेहद सस्ते दामों में मिल सकता है। यहां हम आपको वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G पर ऑफर
ऑफर की बात करें तो Amazon Great Republic Day Sale में OnePlus Nord CE 2 के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि यह स्मार्टफोन भारत में 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं एक्सचेंज ऑफर के जरिए ग्राहक इस फोन को 17,600 रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकता है। अमेजन सेल में यह फोन 908 रुपये प्रति माह ईएमआई पर सस्ते में खरीदा जा सकता है। अगर एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो प्रभावी कीमत 1,399 रुपये तक हो सकती है। हालांकि एक्सचेंज ऑफर का लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले डिवाइस की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है जो कि कम और ज्यादा हो सकता है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 6.59 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2412 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड OxygenOS 12.1 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 695 SoC प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/1.7 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
सेंसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, मैग्नोटमीटर सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डाइमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 164.3mm, चौड़ाई 75.6mm, मोटाई 8.5mm और वजन 195 ग्राम है।
Source : Gadget 360
TECH
ड से परेशान? ये इलेक्ट्रिक शॉल मिनटों में कर देगा शरीर को गर्म, जानें कीमत

अभी काफी ज्यादा ठंड पड़ रही है. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है. इससे बचने के लिए लोग कई तरह के उपाय अपना रहे हैं. आप शॉल की मदद से भी अपने आपको ठंड से बचा सकते हैं. यहां पर आपको USB इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल के बारे में बता रहे हैं.
ये शॉल आपकी पूरी बॉडी को गर्म रखेगा. इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है और इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है. जैसा की नाम से ही साफ है इसको यूज करने के लिए आपको इसे USB से कनेक्ट करना होगा. इसके बाद ये हीट होना शुरू हो जाता है.
कीमत और उपलब्धता
USB इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट में बेचा जा रहा है. कंपनी इस पर छूट और ऑफर भी दे रही है. इससे आप कम कीमत पर भी इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल को खरीद सकते हैं. यहां पर इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.
USB इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल को आप ऐमेजॉन से भी खरीद सकते हैं. यहां पर कई तरह के USB इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल उपलब्ध है. आप 6000 से लेकर 12 हजार रुपये तक के हीटिंग शॉल खरीद सकते हैं. हालांकि, कंपनी इन शॉल्स पर डिस्काउंट भी दे रही है.
खासियत
USB इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल की खासियत की बात करें तो कंपनी ने इसको लेकर बताया है कि इसको 6 आसान स्टेप्स में आसानी से डिटैच किया जा सकता है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इसका साइज 1000x700mm का है.
इसमें हीटिंग लाइनिंग, हीटिंग पैड और स्विच कंट्रोलर दिया गया है. ऐमेजॉन पर इसे ब्लू, ब्राउन और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. इसको ऑन करने के लिए आपको इसके USB केबल को पावर बैंक, लैपटॉप या दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करना होगा.
इसे सीधे चार्जर से कनेक्ट करके भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसको शॉल की तरह इस्तेमाल करने के अलावा आप इस पर सर रख सो भी सकते हैं. कंपनी का दावा है इसको कार, ऑफिस या दूसरी जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
Source : Aaj Tak
-
INDIA4 weeks ago
नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा
-
INDIA10 hours ago
आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में कुछ ही घंटे पहले हंसती-मुस्कुराती आई थीं नजर
-
TRENDING1 day ago
निर्दयी प्रेमिका ने पहले दिया जहर, फिर फोन कर कहा- इससे नहीं मरे तो फांसी लगा लेना
-
FESTIVALS2 days ago
नहाय खाय के साथ चैती छठ का शुभारंभ, बन रहे हैं कई शुभ योग
-
BIHAR3 days ago
अरबपति अनिल अग्रवाल ने शेयर किया बिहार प्रेम, बोले-बिहार में बसता है दिल, लौट आता हूं बचपन की ओर
-
BIHAR2 weeks ago
मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज
-
BIHAR6 days ago
बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा
-
INDIA3 weeks ago
होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा