हाल ही में एसबीआई ने सेविंग अकाउंट की जमा राशि ब्याज पर कैंची चलाई थी. अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबी) ने भी अपने ग्राह‍कों को झटका दिया है. इसका असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा जिनका पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPB) में सेविंग अकाउंट है.

आमतौर पर लोग बचत के लिए सेविंग अकाउंट के जरिए बैंकों में निवेश करना पसंद करते हैं. सेविंग अकाउंट के जरिए निवेश करने पर बैंकों की ओर से ब्‍याज भी दिया जाता है. हालांकि बीते कुछ महीनों में अलग-अलग बैंकों ने बचत खातों पर मिलने वाले ब्‍याज में कटौती कर दी है.

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर में आधा फीसदी कटौती कर के 3.5 फीसदी कर दिया है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यह कटौती 1 नवंबर से लागू हो जाएगी. इसके साथ ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए सावधि जमा योजना (एफडी) की भी घोषणा की है. इसमें ग्राहकों को अपनी जमा की गई रक़म पर पीपीबी के भागीदार बैंक के जरिये 7.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा.

PPB ने ये भी बताया कि बैंक नवंबर की शुरुआत में ऑन डिमांड FD भी लॉन्च करेगा. इसके तहत सेविंग्स अकांउट कस्टमर्स PPB के पार्टनर बैंक के साथ ​फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकेंगे. ऑन डिमांड FD में कस्टमर 1 रुपये की भी FD करा सकेंगे और 7.5 फीसदी तक का सालाना ब्याज हासिल कर सकेंगे. कस्टमर जब चाहें अपनी FD से आंशिक तौर पर या पूरा अमाउंट तुरंत निकाल सकेंगे. ऐसा करने पर उन्हें कोई चार्ज नहीं देना होगा.

Input : TheLalanTop

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD