चौथे चरण के पैक्स चुनाव के तहत मोतीपुर, मीनापुर, कांटी और साहेबगंज प्रखंडों में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान संपन्न हुआ। कुल मतदान प्रतिशत 59.9% रहा, जिसमें मोतीपुर में 52%, मीनापुर में 62.58%, कांटी में 63.2% और साहेबगंज में 60.2% मतदान दर्ज किया गया।
मतगणना 2 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। मोतीपुर और साहेबगंज के मतगणना स्थल अलग-अलग कॉलेजों में निर्धारित किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान स्वच्छ और पारदर्शी मतगणना सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात रहेंगे। अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा और किसी प्रकार के शस्त्र, मोबाइल, या धूम्रपान सामग्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
मतगणना के बाद किसी भी प्रकार के जुलूस की अनुमति नहीं होगी। अनुमंडल पदाधिकारी और संबंधित पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त करेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पूरी प्रक्रिया निर्वाचन प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो।