आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आ रही सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस के इंजन में गुरुवार सुबह करीब 730 बजे एक मोर घुस गया। मोर के घुसने से इंजन में शॉर्ट सर्किट हो गया। इंजन वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पहुंचते ही फेल हो गया।
इंजन के फेल होने से सप्तक्रांति (12558) एक्सप्रेस करीब तीन घंटे तक वीटीआर क्षेत्र में स्थित वाल्मीकि नगर रोड स्टेशन पर रुकी रही। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। इस दौरान अफरातफरी की स्थिति रही। वाल्मीकि नगर स्टेशन अधीक्षक पीएन पाण्डेय ने सूचना नरकटियागंज में रेल अधिकारियों को दी। नरकटियागंज से टावर बैगन वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन लाया गया। इसके बाद ट्रेन के इंजन की गड़बड़ी दुरुस्त की गई।
गड़बड़ी दूर होने के बाद करीब 1030 बजे ट्रेन को रवाना किया जा सका। आरपीएफ प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद ट्रेन के इंजन से राष्ट्रीय पक्षी मोर को निकाला जा सका।
राष्ट्रीय पक्षी मोर को रेल पुलिस ने दी गई सलामी
सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन में राष्ट्रीय पक्षी मोर के फंसने से उसकी मौत हो गई। राष्ट्रीय पक्षी की मौत के बाद रेल पुलिस ने उसे इंजन से निकाला। इसके बाद राष्ट्रीय सम्मान के साथ मोर को सलामी दी गई। राष्ट्रीय सम्मान के साथ राष्ट्रीय पक्षी मोर को वीटीआर प्रशासन को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द किया गया। आरपीएफ प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उड़ने के दौरान मोर असंतुलित होकर इंजन में फंस गया होगा। इससे मौत हो गई। इंजन में खराबी होने से वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पर यात्रियों को तीन घंटे इंतजार करना पड़ा।
Source : Hindustan