सोमवार सुबह दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। कई सेकंड तक धरती हिलती रही, जिससे इमारतों और घरों में कंपन हुआ। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई, और इसका केंद्र दिल्ली के निकट मात्र 5 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
सुबह झटकों से जागे लोग
भूकंप सुबह 5:36 बजे आया, जिससे कई लोग अचानक नींद से जाग गए और घबराहट में अपने घरों से बाहर निकल गए। कंपन इतना तेज था कि घरों में पंखे, खिड़कियां और अन्य सामान हिलने लगे। कई लोगों ने इसे दशकों बाद महसूस किए गए सबसे तेज झटकों में से एक बताया।
भूकंप का केंद्र दिल्ली के पास
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र धौला कुआं के पास स्थित दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था। यह क्षेत्र पहले भी छोटे भूकंपों का अनुभव करता रहा है, लेकिन इस बार झटके अधिक तीव्र महसूस किए गए। 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।
पीएम मोदी ने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लोगों से शांत रहने और सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जरूरी कदम उठा रहे हैं।
दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र IV में
दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र IV में आता है, जो मध्यम से तीव्र भूकंप के लिए संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। समय-समय पर यहां हल्के भूकंप महसूस होते रहते हैं, लेकिन इस बार के झटके अधिक तीव्र थे।
स्टेशन पर भी मचा हड़कंप
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन जमीन के नीचे दौड़ रही हो। एक वेंडर ने बताया कि झटकों के दौरान कई ग्राहक डरकर चिल्लाने लगे।
फिलहाल किसी बड़े नुकसान या हताहत की सूचना नहीं है, लेकिन विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने और भूकंप के दौरान सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।