इस पृथ्वी को प्रदूषित करनेवाले हम मानव हीं हैं जिन्हें इस संसार के रचियता ने सबसे अधिक विवेक दिया था ये सोचकर की मानव अपनी बुद्धि से प्रकृति की रक्षा करेंगे। परन्तु परिणाम बिल्कुल विपरीत आया। एक तरफ जहां मुजफ्फरपुर सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की श्रेणी में आगे बढ़ता जा रहा है वहीं दुसरी तरफ इस समस्या का हल ढूंढने के बजाए इसे और बढ़ाया जा रहा।

दरअसल नारायणपुर अनंत में एक बार फिर क्लिंकर अनलोडिंग की जा रही हैं। क्लिंकर सीमेंट बनाने के दौरान उत्पन्न हुए अवशिष्ट पदार्थ होते हैं जो बेहद बारिक कण होतें हैं। क्लिंकर अनलोडिंग के कारण आसपास के ईलाके में सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि सभी प्रकार के जीव व पेड़-पौधे भी बुरी तरह प्रभावित होते हैं।

नारायणपुर अनंत में क्लिंकर अनलोडिंग से हजारों लोग गंभीर बिमारियों की आंशकाओं से डरकर जी रहे हैं। छोटे छोटे बच्चों में गंभीर बिमारियों की संभावनाओं से हमारे शहर का भविष्य भी आज खतरे में हैं। घरों के दरवाजे व खिड़कियों को बंद रखना पर रहा है, पेड़-पौधे सुख रहें हैं, घरों पर धूल जमा हो रहें हैं, बारिक कण भोजन में मिलकर उसे दूषित कर रहें हैं। लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

चिकित्सकों की मानें तो क्लिंकर से सांस संबंधित बिमारियों, फेफड़ों से संबंधित बिमारियों, हृदयाघात और कैंसर जैसे भीषण बिमारी होने की आशंका बढ़ जाती हैं। ऐसे में मानवजीवन की रक्षा हेतु इसे रोकने के लिए जनप्रतिनिधि को आगे आना चाहिए।

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD