बिहारवासियों को अब अपने अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं होगी। एक मात्र वेबसाइट ‘बिहार वन’ होगी जिस पर वे हर तरह का आवेदन कर सकते हैं। बिहार वन से ही आवेदन संबंधित विभाग को चला जाएगा और उसका निष्पादन कर सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा। मुजफ्फरपुर में आईटी पार्क भी खुलेगा। आईटी मंत्री इसराइल मंसरी ने यह जानकारी दी।
बुधवार को आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में मंत्री ने कहा कि सूबे में कंप्यूटर का ज्ञान कम होने के कारण सभी लोग अपना आवेदन ठीक ढंग से नहीं कर पाते। अलग-अलग विभाग की वेबसाइट पर जाना उनकी मजबूरी होती है। इस समस्या को ध्यान में रखकर सभी काम के लिए एक वेबसाइट बनाने का निर्णय लिया गया है। इसका नाम ‘बिहार वन’ रखा गया है। जल्दी ही सीएम नीतीश कुमार इसकी लांचिंग करेंगे।
आईटी मंत्री ने बताया कि सूचना तकनीक के जमाने में इसपर महारत हासिल करने की दिशा में आईटी पार्क एक महत्वपूर्ण कदम होगा। राज्य में फिलहाल तीन आईटी पार्क खोलने का निर्णय है। इसमें दरभंगा व भागलपुर पहले से है और इस सूची में अब मुजफ्फरपुर को भी शामिल किया गया है। आम लोगों की तीसरी समस्या जमीन के नक्शे को लेकर है। नक्शे के लिए जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ती है। सरकार की कोशिश है कि अब प्लॉटर मशीन प्रत्येक अंचल में लगायी जाए ताकि नक्शा के लिए लोगों को अधिक भागदौड़ न करना पड़े।
ऐसा संस्थान हो जो युवाओं की पूरी करे जरूरत
आईटी मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार की शैक्षणिक राजधानी भी है। उत्तर बिहार के युवा बड़ी संख्या में आईटी प्रशिक्षण के लिए महानगरों में जाने के लिए विवश होते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि आईटी के क्षेत्र में कोई ऐसा संस्थान यहां जरूर हो जो युवाओं की जरूरत को पूरा कर सके। इसे हम शुरूआत में छोटे स्तर से शुरू करना चाहते हैं, जिसे बाद में व्यापक रूप दिया जा सके।
जमीन से जुड़े कैबिनेट के फैसलों से मिलेगी राहत
आईटी मंत्री ने कहा कि वर्तमान कैबिनेट का हर मंत्री जमीन से जुड़ा है। इन्हें लोगों को जमीनी स्तर पर होने वाली परेशानी का पता है। पांच सितारा होटलों में नीति बनाने की बजाय आम लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर नीति बनायी जा रही है और उसी के अनुरूप निर्णय लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अपने काम के आधार पर अगले चुनाव में भी बहुमत से सत्ता में आएगी और विकास को गति देगी।
Source : Hindustan