महुआ के मिर्जानगर में पूर्व मंत्री तुलसीदास मेहता के श्राद्ध कर्म पहुंचे स्थानीय विधायक पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को ग्रामीणों का  गुस्सा झेलना पड़ा। महुआ से मिर्जापुर गांव होते हुए चकसिकंदर जाने वाली सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने बीच रास्ते में उन्हें घेर लिया और जमकर खरी खोटी सुनाई।

ग्रामीणों ने कहा कि उनके रहते यह सड़क खस्ताहाल है और लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। यहां तक कि बरसात के मौसम में इस गांव के लोग मरीजों को खाट पर लेकर अस्पताल पहुंचाते हैं। ना तो यहां कोई गाड़ी आती है ना तो कोई डॉक्टर आते हैं। इसके साथ ही लोग तेजप्रताप के चुनाव जीतने के बाद इलाके की सुध-बुध नहीं लेने पर भी नाराजगी जतायी।

नाराज ग्रामीणों ने तेज प्रताप की गाड़ी को रोक लिया और उनसे कई सवाल किए। तेजप्रताप ने गाड़ी रोकी और लोगों के सवाल का जवाब दिया। उसके बाद किसी तरह तेजप्रताप बचते-बचाते लोगों की भीड़ से निकल पाए।

लोगों ने तेज प्रताप से साफ तौर पर कहा कि ये आपका क्षेत्र है, आप सड़क की हालत देखिए। ये सड़क कब बनेगी? बताईये। इस पर तेज प्रताप ने कहा कि पीडब्ल्यूडी को सड़क निर्माण का काम सौंप दिया गया है। नाराज लोगों ने तब पूछा कि ‘क्या पांच साल से पीडब्ल्यूडी सड़क ही बना रहा है।’ इस पर तेज ने कहा कि सब पलटू चाचा (नीतीश कुमार) की देन है।

इसके बाद आक्रोशित लोगों ने कहा कि सभी वोट लेकर चले जाते हैं, अगर रोड नहीं बनेगी तो इसबार वोट नहीं देंगे। हमने आपको वोट दिया है, रोड क्यों नहीं बनायी गई? इन सवालों के बीच से तेज प्रताप और उनके कार्यकर्ता किसी तरह आम लोगों को समझा-बुझाकर निकल गए।

Input : Dainik Jagran

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.