पूरे देश में होली के त्योहार का जश्न शुरू हो गया है. लोग रंग-बिरंगे गुलाल, पिचकारी और गुब्बारे खरीद रहे हैं. रंगों के इस त्योहार को मनाने के तरीके भी अनोखे हैं, कोई लठमार होली खेलता है, तो कोई फूलों की पंखुड़ियों से. कोई रंगों वाली होली खेलता है तो कोई हर्बल होली, लेकिन बिहार की राजधानी पटना में जूते और चप्पलों से होली खेली गई है.

लोगों ने जूते और चप्पलों से ऐसी होली खेली की कुछ ही देर में पूरा स्वीमिंग पूल रंग-बिरंगे पानी की जगह जूते-चप्पलों से भरा हुआ नजर आया. दरअसल, होली के मौके पर हर साल पटना के फेंटेंसिया वाटर पार्क में LA Tomatina फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे पर टमाटर फेंककर होली मनाते हैं.

इस बार भी होली से एक दिन LA Tomatina फेस्टिवल का आयोजन किया था. इस फेस्टिवल में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे, लेकिन इस भीड़ में अचानक कुछ लोगों ने टमाटर की जगह चप्पलों की बारिश शुरू कर दी और आधे घंटे तक दो गुटों में जमकर चप्पल की बरसात हुई.

nps-builders

आपस में चप्पलों की मार और बौछार के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बच्चे और महिलाएं वहां से किसी तरह से भाग निकले. हालात इतने खराब हो गए कि आयोजकों को लोगों को शांत करवाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी. थोड़ी देर बाद किसी तरीके से हालात पर काबू पाया गया.

Source : Aaj Tak

prashant-honda-muzaffarpur

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *