बीआरए बिहार विवि में पीजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2019-21 की परीक्षा सात से 30 मार्च तक होगी। परीक्षा विभाग ने सोमवार को इसका शेड्यूल जारी कर दिया। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि विषयों को छह ग्रुप में बांटा गया है।
परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। प्रैक्टिकल की परीक्षा चार से नौ अप्रैल के बीच विभागों में होगी। परीक्षा के लिए ग्रुप ए में इतिहास, होमसाइंस, एआईएच, संगीत और संस्कृत विषय को रखा गया है। ग्रुप बी में पोल साइंस, जूलॉजी, परसियन, फिलास्फी और सोशलॉजी शामिल हैं। ग्रुप सी में साइकोलॉजी, इंग्लिश, मैथिली, पीके एंड जे और केमेस्ट्री, ग्रुप डी में इकोनॉमिक्स, बॉटनी, फिजिक्स और बांग्ला, ग्रुप ई में भूगोल और गणित विषय और ग्रुप एफ में हिन्दी, कॉमर्स, उर्दू व इलेक्ट्रॉनिक्स विषय रखे गए हैं।
Source : Hindustan