लखनऊ: लोकसभा चुनाव वर्ष 2019 अभी तक की सबसे वायरल फोटो जिसने पूरे देश-विदेश में धूम मचा रखी है। 5 मई पांचवें चरण के मतदान से 1 दिन पूर्व ईवीएम मशीन ले जाते पीडब्ल्यूडी में अधिकारी इस महिला की तस्वीर को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के वरिष्ठ छायाकार तुषार राय जी ने कैमरे में कैद किया हैं। लखनऊ जाने के पूर्व तुषार राय दैनिक भास्कर मुजफ्फरपुर के चीफ फोटोग्राफर रह चुके हैं। मुजफ्फरपुर कार्यकाल के दौरान जिला अस्पताल में श्वान का मरीजों के बेड पर लेटे होना और नारायणपुर अंनत में रेलवे द्वारा क्लिंकर का सेहत स्वास्थ्य का खतरा जैसी तस्वीरें भी पूरे देश में बहुत तेजी से वायरल हो चुकी हैं। नारायणपुर अनंत की तस्वीर के बाद पूरी फैक्ट्री को ही उस क्षेत्र से रेलवे प्रशासन द्वारा हमेशा के लिए बंद करना पड़ा।